भाजपाइयों ने लाभार्थियों के समक्ष रखीं नौ साल की उपलब्धियां
भाजपाइयों ने लाभार्थियों के समक्ष रखीं नौ साल की उपलब्धियां
-फरह विकास खंड में आयोजित हुआ लाभार्थी सम्मेलन, मोदी सरकार का किया बखान
मथुरा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के नौ वर्ष के सेवा शुसासन, गरीब कल्याण के कार्यकाल पर 31 मई से 30 जून तक चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत बलदेव विधानसभा क्षेत्र के फरह विकास खंड मे लाभार्थी सम्मेलन संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री रामप्रताप चौहान ने मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जिनका लाभ समाज का प्रत्येक वर्ग ले रहा है, के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।
उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही जनता के हित मे विभिन्न लाभकारी सरकारी व प्राइवेट योजना जैसे किसान सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड, उज्जवला योजना, कोरोना वेक्सिनेशन, मुफ्त राशन वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, शौचालय योजना विधवा पेंशन योजना व अन्य कई योजनाओं के बारे में फरह ब्लॉक व बलदेव विधानसभा से आये युवा बुजुर्ग लोगों को सम्बोधित करते हुए बताया, ब्लॉक प्रमुख ठा0 अनिल सिंह ने कहा कि अपने फरह ब्लॉक की जनता को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को जनता के बीच पहुंचने में मैं हर समय प्रयास कर रहा हूं, पूर्व विधायक कारिंदा सिंह, बल्देव विधायक प्रतिनिधि पंकज प्रकाश. फरह चेयरमैन शालिग्राम बटिया, आईएएस खंड विकास अधिकारी फरह ध्रुव खाड़ीया, ठा0 सुरेश तरकर, सुल्तान सिंह, लाल सिंह, ठा0 प्रेम सिंह प्रधान, हरिशंकर प्रधान व लाभार्थी मौजूद थे ।