राधाकांत मंदिर में बड़े धूमधाम से मना जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव
राधाकांत मंदिर में बड़े धूमधाम से मना जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव
-भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व बहन सुभद्रा ने रथ में सवार होकर किया नगर भ्रमण
मथुरा । राधाकांत मंदिर में जगन्नाथ रथयात्रा उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें मथुरा वृंदावन के विधायक एवं पूर्व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने सुसज्जित रथ में भगवान जगन्नाथ उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा माता के विग्रहों को विराजमान कराया जिसके पश्चात् रथ में विराजमान विग्रहों ने वृंदावन क्षेत्र में नगर भ्रमण कर भक्तों को दर्शन दिये ।
पूर्व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि भगवान जगन्नाथ के रथ यात्रा के दर्शन करके आज वह धन्य हो गए हैं, इस अवसर पर आचार्य विष्णुकांत शास्त्री, आचार्य मृदुलकांत शास्त्री, पवित्र कृष्ण शर्मा, सोनू ब्रजवासी, यश गोस्वामी, लक्की पंडित, गोविंद बृजवासी, वरुन बृजवासी, ध्रुव बृजवासी, लक्ष्य गुप्ता, माधव बृजवासी, कृष्ण शर्मा, अर्जुन अरोड़ा, अर्जुन पंडित, हर्ष शर्मा, दिलीप शास्त्री, प्रेम झा, रविशंकर मिश्रा आदि उपस्थित रहे ।