पांच दिवसीय योग जागरूकता अभियान में बताये योग के गुण
पांच दिवसीय योग जागरूकता अभियान में बताये योग के गुण
-मथुरा रिफाइनरी में ब्रह्मकुमारी संस्था के सहयोग किये गये विभिन्न आयोजन
मथुरा । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के तहत मथुरा रिफाइनरी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के परिपेक्ष में पांच दिवसीय योग जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में ब्रह्माकुमारी संस्था के सहयोग से रिफाइनरी नगर में कर्मचारियों के बच्चे हेतु दो दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य बच्चों को योग की विभिन्न विधाओं से अवगत कराना था जिसका उद्घाटन मथुरा रिफायनरी ऑफिसर क्लब के सेक्रेटरी रविंद्र यादव, मथुरा रिफाइनरी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, एग्जीक्यूटिव मेंबर संदीप खरबंदा, अविनाश मिश्रा, ब्रह्माकुमारी संस्था की केंद्र प्रभारी राजयोगिनी बीके कृष्णा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया ।
राजयोगिनी बीके कृष्णा दीदी ने बताया कि जिस तरह पौधा जब छोटा होता है तो उसे हम किसी भी दिशा में मोड़ सकते हैं लेकिन पौधा बड़ा हो जाने पर वह मुड़ता नहीं है, टूट जाता है, ठीक इसी तरह बच्चों के संस्कारों को भी बाल्यकाल में ही परिवर्तित कर सकते हैं. उन्होंने बच्चों की एकाग्रता और मेमोरी पावर बढ़ाने के लिए मेडिटेशन की अनिवार्यता पर बल दिया, इंपल्स माइंड एकेडमी से डॉ0 दीपा गर्ग और डॉ0 रश्मि गोयल ने स्वस्थ जीवन शैली विषय पर अपने अनुभव साझा किये, बेसिक शिक्षा विभाग की शिखा बहन ने मूल्य आधारित गेम्स द्वारा खेल खेल में ही बच्चों को नैतिक मूल्यों की अनिवार्यता से अवगत कराया, इंडियन आयल मे सीनियर मैनेजर बीके आलोक ने मथुरा रिफाइनरी प्रबंधन, प्रतियोगी बच्चों और अभिभावकों का आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया ।