जिम से नहीं योग से पूरी जिंदगी रह सकते हैं निरोगी-किशन सिंह
जिम से नहीं योग से पूरी जिंदगी रह सकते हैं निरोगी-किशन सिंह
-"हर घर हर आंगन योग" के रूप में मनाया गया नवम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
-योग गुरू बीएस गोस्वामी को जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा किया गया सम्मानित
मथुरा । केएम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने नवम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस "हर घर हर आंगन योग" के रूप में मनाया, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं केएम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के चेयरमैन किशन चौधरी ने कॉलेज में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को योग के फायदे के साथ ही उन्हें अपने माता-पिता के सपनों को साकार करने, उनकी आज्ञा परत्मामा स्वरूप मानने का ज्ञान देते हुए योग दिवस की शुभकामनाएं दी तथा रोजाना योग के लिए कुछ समय निकालने का सुझाव दिया ।
"हर घर आंगन योग" कार्यक्रम के समापन अवसर पर योग गुरु बीएस गोस्वामी का सम्मान केएम चेयरमैन किशन चौधरी एवं आरएसएस के विभाग प्रचारक अरुण ने किया, जिला पंचायत अध्यक्ष ने सभी के साथ योगाभ्यास किया, चौधरी किशन सिंह ने कहा, हमारी संस्कृति हमारे अंदर होनी चाहिए, संस्कार होना चाहिए जिससे पढ़ाई अच्छी होगी, जिम से नहीं योग से पूरे जीवन हम निरोग रह सकते हैं, योगाभ्यास के दौरान कॉलेज के प्रिंसिपल डा0 पीएन भिसे, केएम हॉस्पिटल के एडिशनल मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा0 आरपी गुप्ता, आरएसएस के विभाग प्रचारक अरुण, पार्षद पालीखेड़ा अभिजीत कुमार के अलावा हॉस्पिटल का समस्त स्टाफ और मेडीकल कालेज के छात्र छात्राएं मौजूद थे ।