सिंचाई विभाग कार्यालय पर किसान संगठन ने किया विरोध प्रदर्शन
सिंचाई विभाग कार्यालय पर किसान संगठन ने किया विरोध प्रदर्शन
-किसानों पर भाषण देकर शोषण करना है भाजपा सरकार की नीति-रमेश सैनी
मथुरा । भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट स्थित अपर खंड आगरा नहर सिंचाई विभाग की तालाबंदी कर प्रदर्शन किया, कार्यकर्ता टोपी पहनकर हाथों में झंडे लेकर पहुंचे और सिंचाई विभाग कार्यालय पहुंचकर मुख्य गेट की तालाबंदी कर दी, उसके बाद मैन ऑफिस की तालाबंदी की, अधिकारियों के आश्वासन के बाद तालाबंदी खोल दी गई व ज्ञापन सौंपा गया ।
महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी ने बताया कि धान पौध रोपने का समय आ गया है, मथुरा स्कैप से रामनगर, गुजार, जचैदा, अङीग, खामनी, नगला झीना, नगला मोरा, मोरा तोष, फैचरी आदि गांवों में धान की फसल की रोपाई के लिए पानी नहीं पहुंच रहा है, तीन किलोमीटर तक गंदा नाला की सफाई होगी तभी पानी पहुंचेगा, नहर राजवाह में पानी नही होने से किसान बहुत परेशान है ।
समाजवादी पार्टी पिछड़ा प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष रमेश सैनी ने धरना प्रदर्शन का समर्थन देते हुए कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार किसान विरोधी सरकार है, इस सरकार ने किसान हित में कुछ नहीं किया सिर्फ किसानों पर भाषण और शोषण ही इस सरकार की नीति और नीयत रही है, भाजपा के नेता किसानों पर लुभावना भाषण देते हैं और पीछे से शोषण करते हैं, गजेंद्र सिंह गावर, लोकेश कुमार राही, महानगर महासचिव सुनील चौधरी, वृंदावन नगर अध्यक्ष भगवानदास निषाद, राजवीर सिह, चित्रसेन मौर्य, हरकेश सिंह, रूप सिंह, रूपकिशोर, हरवीर चौधरी, देवेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह, बृजवीर सिह, कुलदीप चौधरी, दीपक चौधरी, सूरज निषाद, विनोद, फैजान कुरैशी, घासीराम, लुकुट बिहारी आदि मौजूद थे ।