मुडिया मेला से ब्रज में उमड़ेगी श्रद्धालुओं की श्रद्धा, प्रशासन ने की तैयारी
मुडिया मेला से ब्रज में उमड़ेगी श्रद्धालुओं की श्रद्धा, प्रशासन ने की तैयारी
-मुडिया मेला के बाद लगेगी लौंद के महीने में ब्रज चौरासी कोसी परिक्रमा
-सीसीटीवी कैमरा, चेतक मोबाइल और कोबरा मोबाइल द्वारा रहेगी निगरानी
मथुरा । ब्रज में पांच दिवसीय मुडिया मेला से श्रद्धालुओं का रेला शुरू होगा जोकि सावन भादों तक अनवरत जारी रहेगा, इस बार सावन में लौंद यानी अधिक मास है, यानी सावन का महीना 59 दिन का होगा, इस दौरान ब्रज चौरासी कोस में परिक्रमार्थियों की भीड़ रहेगी, प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है, प्रशासन द्वारा इस बार सुगम आवागमन और सुरक्षा के दावे किये जा रहे हैं, श्रद्धालुओं की सुरक्षा का घेरा बेहद मजबूत रहेगा, आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए परिक्रमा मार्ग सीसीटीवी कैमरा व चेतक मोबाइल सहित कोबरा मोबाइल पर विशेष पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही है ।
गुरुवार की रात से ही गोवर्धन में भक्तों की भीड़ पहुंचना शुरू हो गई, भक्तों ने दानघाटी मंदिर और मानसी गंगा मुकुट मुखारविंद मंदिर पर पूजा अर्चना करने के बाद परिक्रमा शुरू की, गिरिराज परिक्रमा मार्ग राधे राधे के नाम जप से आस्था और भक्ति से सराबोर नजर आया तो वहीं समूची तलहटी गिरिराज प्रभु के जयघोष से गूंज उठी, उत्तर प्रदेश के साथ ही आसपास के राज्यों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, शुक्रवार दोपहर से भीड़ और बढ़ जायेगी, परिक्रमा मार्ग पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सभी प्रकार के चार पहिया वाहनों का प्रवेश परिक्रमा मार्ग में बंद कर दिया हैं, मथुरा गोवर्धन मार्ग स्थित एकता तिराहा और छटीकरा राधाकुंड मार्ग पर मुखराई चौराहा के समीप बाहरी वाहनों को पार्क कराया जा रहा है ।
इस बार मुडिया मेला में आने वाले श्रद्धालु भक्तों की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं, संदिग्धों पर निगरानी रखने के लिए खुफिया एजेंसियों ने डेरा डाल दिया है, वहीं राज्य परिवहन निगम द्वारा 1500 रोडवेज की बस तीर्थयात्रियों के आने जाने के लिए लगाई गई हैं, रेलवे स्टेशनों पर भी विशेष व्यवस्था कराई जा रही है, मुडिया पूर्णिमा मेला में सात सुपर जोन, 25 जोन, 62 सेक्टर, 92 बैरियर, 44 पार्किंग, 2500 पुलिस बल, छह खोया पाया केंद्र, 31 वॉच टॉवर, 35 अस्थाई पुलिस चौकी, 52 कोबरा मोबाइल, पांच हेल्थ मोबाइल, 15 चिकित्सा शिविर बनाये जा रहे हैं, आपात स्थिति के लिए पुलिस कंट्रोल रूम नंबर गोवर्धन थानाध्यक्ष 9454403940 और स्वास्थ्य कंट्रोल रूम नंबर 7906348090 है, मेला प्रभारी एडीएम प्रशासन विजय शंकर दुबे 9454417721, मेला पुलिस प्रभारी त्रिगुन विषेन 9454401103, रोडवेज मेला प्रभारी 9412705863 के मोबाइल नंबर जारी किये गये हैं ।