आयुष्मान योजना : भाष्कर हॉस्पिटल व ओम हॉस्पिटल हुए पैनल से बाहर
आयुष्मान योजना : भाष्कर हॉस्पिटल व ओम हॉस्पिटल हुए पैनल से बाहर
-सरकारी योजना में पर्याप्त रूचि नही लेने वाले अस्पतालों पर हुई कार्यवाही
मथुरा । सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान योजना का पात्र लाभार्थियों को ठीक से लाभ मिले इसके लिए आयुष्मान योजना की सघन मॉनिटरिंग की जा रही है, विगत दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान योजना की एक लाभार्थी से बात की थी, इस लाभार्थी का उपचार भूतेश्वर स्थित एक हॉस्पिटल में हुआ था जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है जिन हॉस्पिटलों को इस योजना के साथ जोडा गया है अब उनकी भी नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है और सरकारी योजना में रूचि नहीं दिखाने वाले हास्पीटलों को पैनल से बाहर किया जा रहा है ।
आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी डा0 अनुज यादव के मुताबिक योजना की लगातार संघन मॉनिटरिंग की जाती है, लाभार्थियों से भी लगातार संपर्क बनाये रखा जा रहा है जिससे धरातल पर योजना किस तरह चल रही है इसका समय पर पता रह सके, योजना के पैलन में जिले के करीब 41 हॉस्पिटल हैं, आयुष्मान योजना में कुछ चिकित्सालय पर्याप्त रुचि नहीं दिखा रहे हैं, योजना में रूचि नहीं दिखाने पर स्वास्थ्य विभाग ने भास्कर हॉस्पिटल एवं ओम हास्पीटल को पैनल से हटा दिया है, आगामी दिनों में ऐसे अन्य हॉस्पिटल की जांच हो सकती है और उसके बाद पैनल से हटाने की कार्यवाही भी संभव है, योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को स्वास्थ्य बीमा के तहत इलाज उपलब्ध कराना है ।