भाजपाइयों ने महोली में गिनाईं केन्द्र सरकार की तमाम योजनायें
भाजपाइयों ने महोली में गिनाईं केन्द्र सरकार की तमाम योजनायें
-भाजपा नेता रामप्रताप चौहान व संजय गोविल ने दी योजनाओं की जानकारी
मथुरा । केंद्र में मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में गांव महोली में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश भाजपा के महामंत्री रामप्रताप चौहान और भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय गोविल ने सयुंक्त रूप से मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राशन, घर व सुलभ शौचालय निर्माण जैसी जनता से सीधी जुड़ी योजनाओं से सीधे देश के गरीबों को लाभ हुआ है ।
वहीं कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने डबल इंजन की सरकार को विकास का पर्यायवाची बताया, सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा ने भी मोदी सरकार के विकास कार्यों को गिनाया, वही युवा अध्यक्ष मनीष गौतम ने संगठन की आगे की रणनीति पर प्रकाश डाला, भाजपा के वरिष्ठ नेता व श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के राष्ट्रीय महामंत्री अश्विनी कुमार शर्मा, सुनील गौतम, रामप्रकाश गौतम, राहुल गौतम, डॉ0 नरेश गौतम आदि सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।