अडींग क्षेत्र के 50 से अधिक गांव के माइनर में नही आ रहा पानी
अडींग क्षेत्र के 50 से अधिक गांव के माइनर में नही आ रहा पानी
-भाकियू टिकैत ने की सिंचाई विभाग कार्यालय पर तालाबन्दी, समाधान की मांग
मथुरा । अडीग क्षेत्र के 50 से अधिक गांवों के किसान माइनर में पानी नहीं आने से परेशान हैं, इस क्षेत्र में बहुतायत में धान की फसल होती है, धान की रोपाई का समय भी आ गया है और किसान धान रोपाई की तैयारी कर रहे हैं लेकिन माइनर में पानी नहीं आने से मायूस हैं, भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को गांवों का दौरा कर किसानों से बात की और प्रशासन से मांग की है कि किसानों की परेशानी को देखते हुए समय से माइनर में पानी छोडा जाये जिससे किसान समय से धान की रोपाई कर सकें ।
किसान संगठन के कार्यकर्ताओं ने गोवर्धन विधानसभा के गांव अङीग स्थित आगरा कैनाल सिंचाई विभाग कार्यालय पर तालाबंदी कर दी, भाकियू टिकैत के महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी ने कहा कि किसानों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो संगठन द्वारा जिला मुख्यालय पर आंदोलन किया जायेगा, क्षेत्र के तालाब पोखर भी सूखे पड़े हैं, इस दौरान रमेश सैनी, गोपाल सिंह, अजीत सिंह, हरवीर सिंह, तोताराम विजू, देवेंद्र सिंह, जोगेंद्र सिंह, जगत सिंह, नरेश, लाखन सिंह, बृजेंद्र सिंह, शिव सिंह, राजकुमार, भगवत, बलबीर, बृजेश, दयाराम, ब्रजवीर, पदम सिंह, डूंगर सिंह, भूरा चौधरी, पुष्पराज चौधरी, भरत सिंह, बंटू, मानवेंद्र सिंह, मान सिंह, विक्रम, बृजेंद्र, गौरव प्रधान, शिवम सिंह आदि मौजूद थे ।