चौमुहां में निकली पोषण संवर्धन रैली, महिलाओं को किया जागरूक
चौमुहां में निकली पोषण संवर्धन रैली, महिलाओं को किया जागरूक
-सीडीपीओ वंदना शर्मा ने दिखाई रैली को हरी झंडी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रहीं शामिल
मथुरा । बाल विकास परियोजना केंद्र चौमुहां से शुक्रवार को संभव अभियान के तहत पोषण संवर्धन रैली निकाली गई, सीडीपीओ वंदना शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया, केंद्र से शुरू हुई रैली आझई फ्लाईओवर से होती हुई केंद्र पर ही संपन्न हुई, सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने पोषण व कुपोषण के प्रति नारे लगाकर जागरूक किया ।
सीडीपीओ वंदना शर्मा ने बताया कि रैली के माध्यम से लोगों को कुपोषित बच्चों की समय पर पहचान, प्रबंधन, जनसहभागिता एवं पोषण साक्षरता के प्रति जागरूक किया गया, अभियान जुलाई से सितंबर तक चलेगा, इन तीन महीनों में कुपोषण एवं बीमारियों के बढ़ने की संभावना अधिक होती है, रैली के माध्यम से इनसे बचाव के लिए जागरूक किया गया, इस मौके पर रेशम देवी, विजयेता, शकुंतला भानुप्रिया क्रांति, जज्ञा सैनी भार, श्यामलता, ललिता, धर्मवती, विमलेश, जयंती, राधा, हेमा, विनीता आदि उपस्थित रहीं ।