मुख्यमंत्री ने योगीराज की भूमि पर मोदी सरकार की गिनाईं उपलब्धियाँ
मुख्यमंत्री ने योगीराज की भूमि पर मोदी सरकार की गिनाईं नौ साल की उपलब्धियाँ
-नौ साल बेमिसाल, भारत हुआ विशाल-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
-मुख्यमंत्री ने मथुरा में किया 208 करोड़ की 80 परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास
-मथुरा में उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के कार्यालय का किया उद्घाटन
-मुख्यमंत्री के मुताबिक भारत ने गरीब कल्याण के क्षेत्र में चमत्कार करके दिखाया
-योगी आदित्यनाथ ने सेठ बीएन पोद्दार कॉलेज में सम्बोधित की जनसभा, भरा जोश
मथुरा । "नौ साल बेमिशाल, भारत हुआ विशाल, यह उपलब्यियां हम सभी को देखने का मौका मिल रहा है, जब अमेरिकी सीनेट को प्रधानमंत्री संबोधित कर रहे थे, वहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत के लिए उत्साह दिखाई दे रहा था, लोग हमारे प्रधानमंत्री से मिलने के लिए उतावले थे, वैश्विक मंच पर मिल रहा भातर को यह सम्मान भातर के 140 करोड़ लोगों को मिल रहा सम्मान है, उक्त बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को मथुरा में नौ वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों को लेकर आयोजित कार्यक्रम के तहत सेठ बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा में व्यक्त कीं ।
मुख्यमंत्री शनिवार को दोपहर करीब साढ़े चार बजे हेलीकॉप्टर से अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत मथुरा पहुंचे, मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश तीर्थ विकास परिषद के नवनिर्मित कार्यालय का भी उद्घाटन किया, इसके बाद श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर लाइट एण्ड साउण्ड शो का लोकार्पण किया, सभा स्थल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 21 जून को योग दिवस के अवसर पर दुनिया के 180 देशों में दुनिया की कोई शख्सियत ऐसी नहीं थी जो योग से नही जुडी हो, ऋषि परंपराओं से जुडकर दुनिया काम कर रही है यह श्रेय भी हमारे प्रधानमंत्री को ही जाता है, भारत को दुनिया की आर्थिक शक्ति के रूप में विकसित होते हमने देखा है ।
मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि अपनी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को लेकर काशी विश्वनाथ दिखाईये, लखनऊ जाइये या अयोध्या जाईये और भगवान राम के दर्शन करिये, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के स्मारक को चंदौली में देखिये, पंडित जी ने आज से 60 वर्ष पहले जो संकल्प लिया था, वह संकल्प आज साकार हो रहा है, यह संकल्प जमीनी धरातल पर उतरते दिखाई देते हैं, मुख्यमंत्री की इस पहल का कार्यकर्ताओं ने करतल ध्वनि से स्वागत किया, उन्होंने कहा कि वहां के जनप्रतिनिधियों से भी कहेंगे कि वह मथुरा, बरसाना, नंदगांव गोकुल के दर्शन के लिए लोगों को लेकर जायें, यही तो हमारी विरासत है, श्रीकृष्ण ने उस समय न्याय और सत्य की स्थापना के लिए जो दर्शन दिया था, उसकी आज भी प्रासंगिता है, हम जब भी यहां आते हैं एक नई ऊर्जा मिलती है, बांकेबिहारी की कृपा से सभी कार्य शांतिपूर्ण संपन्न हुए हैं, जब योजनाएं धरातल पर उतरेंगी तो एक बार द्वापरयुग की स्मृति को ताजा करा देंगी ।
उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रेक्चर डवलपमेंट के कार्यक्रम युद्ध स्तर पर चल रहे हैं, मथुरा में हैलीकाँप्टर की सेवा शुरू करने जा रहे हैं, अब देश के अंदर इस क्षेत्र में व्यापक परिवर्तन हुआ है, वर्ष 2014 से 2023 के बीच में 74 नये एयरपोर्ट बनाये गये हैं, उत्तर प्रदेश में 2017 तक मात्र 12 सरकारी मेडिकल कॉलेज बने थे, इसके बाद अब तक 56 मेडिकल कॉलेज बन चुके हैं, 2014 तक देश में मात्र छह एम्स थे, इसके बाद 22 एम्स का निर्माण देश में हो चुका है, देश ने हर क्षेत्र में एक नई उड़ान भरी है, भारत ने गरीब कल्याण के क्षेत्र में चमत्कार करके दिखाया है, भारत अकेला देश है 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन दे रहा है, अमृत काल में भारत के साथ दो उपलब्धियां जुड़ी पहली देश विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना और जी 20 की अध्यक्षता भारत कर रहा है, 2017 तक भारत को तीसरी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करना है तो 2024 में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है ।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किये, इसके बाद 208 करोड़ की 80 परियोजनाओं का बटन दबाकर लोकार्पण और शिलान्यास किया जिसमें 121 करोड़ 51 लाख रुपये की लागत की 41 परियोजनाओं का लोकार्पण किया और 86 करोड़ 46 लाख की कुल 39 परियोजनाओं का शिलान्यास, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन पूरे कार्यों में लगन से काम करने के लिए सभी को धन्यवाद दिया, सांसद हेमामालिनी ने कहा कि यह नौ वर्ष का कालखंड ऐतिहासिक रहा है जिसके हम सभी साक्षी बने हैं, भारत आगे बढ रहा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयास अनुकरणीय हैं, सनातन संस्कृति के साथ देश को आगे लेकर गये हैं, ब्रजवासियों के लिए काम करने का मौका मिला यह सौभाग्य है, अकेले मोदी सब पर भारी है। मोदी को हटाने के लिए विपक्ष एकजुट होकर बैठा हैं, कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने कहा कि भाजपाई जो कहते हैं वह करते हैं, 2014, 2017 का चुनाव लड़ा और मोदी ने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि हमारी सरकार बनेगी, धारा 370 हटेगी, रामराज्य की परिकल्पना उत्तर प्रदेश में साकार हुई है, प्रदेश में रामराज्य है, 24 करोड़ जनता में एक व्यक्ति आज भूखा नहीं सोता है, प्रदेश में गाय और शेर एक घाट पर पानी पी रहे हैं, आने वाले समय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विकास और मथुरा को योगदान याद किया जायेगा, उन्होंने मंच से मुख्यमंत्री से इशारों में छाता शुगर मिल को चालू किये जाने की घोषणा करने का अनुरोध भी किया ।