मुख्यमंत्री के मथुरा आगमन से पहले कांग्रेसियों को किया गया नजरबंद
मुख्यमंत्री के मथुरा आगमन से पहले कांग्रेसियों को किया गया नजरबंद
-कांग्रेस जिलाध्यक्ष सहित दर्जनभर कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया घर में कैद
-जिलाध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा ने उठाया था जिले की ज्वलन्त समस्याओं का मुद्दा
मथुरा । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मथुरा आगमन को लेकर जिला प्रशासन शनिवार को पूरी तरह से सतर्क रहा, मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान ज़िला प्रशासन ने कुछ गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा सहित दर्जनभर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नजरबंद कर पाबन्द कर दिया, कांग्रेस जिलाध्यक्ष द्वारा एक दिन पूर्व मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने की घोषणा की गई थी, इस ज्ञापन में उन्होंने मथुरा सहित प्रदेश स्तर की जन समस्याओं को उठाया था ।
शनिवार सुबह करीब आठ बजे थाना सदर बाजार पुलिस कांग्रेस जिलाध्यक्ष के आवास पर पहुंच गई और थाना सदर बाजार पुलिस ने उन्हें नजरबंद कर लिया, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा ने बताया कि यमुना को प्रदूषण से मुक्त करने के नाम पर 10 सालों में हजारों करोड रुपए नगर निगम द्वारा खर्च किया गया है, उसकी जांच होनी चाहिए, यह पैसा उन्हीं लोगों द्वारा बंदरबांट किया गया है जो भाजपा के पहरेदार हैं, बंदरों की समस्या जनता के लिए मृत्युदायक बन गई है, आवारा पशुओं के कारण किसानों की फसल बर्बाद हो रही है, मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद ही आवारा पशु जनता के लिए समस्या बनकर खड़े हुए हैं ।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व सडकों की मरहम पट्टी की गई है, नये बस स्टैंड भूतेश्वर व कंकाली पर जलभराव की समस्या बरसात के समय बहुत अधिक रहती है, उन्होंने दीवानी में व कलेक्ट्रेट पर अधिवक्ताओं के लिए चेंम्बरों के निर्माण की मांग भी उठाई है, गैस सिलेंडर की कीमत पांच सौ करने, किसानों का कृषि ऋण माफ हो, बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराए जाने तथा बेरोजगारी को पांच हजार प्रति माह भत्ता दिया जाए तथा 20 लाख तक का इलाज सरकारी तथा प्राइवेट हॉस्पिटल में मुफ्त किया जाने की मांग की, सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार नशीले पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने की मांग की तथा तत्काल प्रभाव से 400 यूनिट तक गरीबों को बिजली मुफ्त दी जाने की मांग की, इस दौरान कांग्रेस के पूर्व ब्लाक प्रमुख चौधरी कृष्णवीर सिंह ठाकुर, नरेश पाल सिंह जसावत, पार्षद धनंजय सिंह, डॉ0 देव चौधरी, ठाकुर मुकेश सिंह सिसोदिया, सलमान चौधरी, अखलाक चौधरी, राजू अब्बासी, विनोद चतुर्वेदी, जगजीत सिंह चौधरी, विनोद आर्य, राजू आर्य, अजय रेगड, आजाद रेगड आदि मौजूद थे ।