वृंदावन : साधु संतों संग मिट्टी बर्तनों में किया मुख्यमंत्री ने स्वल्पाहार
वृंदावन : साधु संतों संग मिट्टी बर्तनों में किया मुख्यमंत्री ने स्वल्पाहार
.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार की सुबह पहुंचे थे मथुरा से वृंदावन
मथुरा । रविवार की सुबह कान्हा की नगरी श्री धाम वृंदावन में उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ पहुंचे, सुबह 7ः30 बजे मुख्यमंत्री का सरकारी हेलीकॉप्टर पवन हंस हेलीकॉप्टर उतरा और वहां से वह सुरक्षा इंतजाम के साथ परिक्रमा मार्ग में चल रहे सीवेज प्लांट के कार्य को देखने पहुंचे, वहीं वृंदावन के टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर में वृंदावन के संत महंतों के साथ स्वल्पाहार लिया व साधु संतों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को वृंदावन की मूलभूत असुविधाओं से अवगत कराया ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वृंदावन के जाम की समस्या के साथ ही बंदरों और विद्युत समस्या आदि गंभीर समस्याओं पर गहन चर्चा की, मुख्यमंत्री नोएडा के लिए निकल गये, इससे पहले मुख्यमंत्री ने पं0 दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा एवं गौ अनुसंधान विश्वविद्यालय अतिथि गृह परिसर में वृक्षारोपण किया जिसके उपरान्त मथुरा से हेलीपैड पवनहंस पहुंचे और वहाँ से कार द्वारा परिक्रमा मार्ग पर जल निगम अर्बन की निर्माणाधीन सीवर लाइन कार्य का निरीक्षण किया ।
सीवर लाइन का प्रतिस्थापन 500 मिमी से 600 मिमी व्यास का है जो 1420 मीटर की होगी तथा 40 मैनहोल परियोजना में शामिल है, 1420 मीटर की उक्त परियोजना में सीवर लाइन के कुल प्रस्तावित प्रतिस्थापन में से लगभग परिक्रमा मार्ग पर 1220 मीटर को बदला जाना है, उसका कार्य तेजी से चल रहा है, गैर परिक्रमा मार्ग पर कार्य पूर्ण हो गया है तथा परिक्रमा मार्ग पर कार्य प्रगति पर है, निरीक्षण के पश्चात मुख्यमंत्री ने पर्यटक सुविधा केंद्र टीएफसी वृंदावन में गोवर्धन बरसाना गोकुल तथा वृन्दावन के संतजनों के साथ जलपान किया, गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बेसिक शिक्षा विभाग संदीप सिंह, उ0 प्र0 ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र, मण्डलायुक्त अमित गुप्ता, एडीजी राजीव कृष्ण, आईजी दीपक कुमार, जिलाधिकारी पुलकित खरे, नगर आयुक्त अनुनय झा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय आदि मौजूद रहे ।