मुड़िया मेला : परिक्रमा मार्ग में सक्रिय हुए जेबकतरे और उठाईगीरे
मुड़िया मेला : परिक्रमा मार्ग में सक्रिय हुए जेबकतरे और उठाईगीरे
-पुलिस कर रही है श्रद्धालुओं को जागरूक, जगह-जगह लगवाये सचेतक बोर्ड
मथुरा । मुडिया मेला का श्रद्धालुओं को वर्षभर बेसब्री से इंतजार रहता है, वहीं दूसरी ओर जेब कतरे, मोबाइल चोर आदि अपराधिक पृवत्ति के लोग भी इस करोडी मेला का इंतजार करते हैं, सोमवार की रात बस स्टैंड पर जयपुर की एक महिला श्रद्धालु जेब कटों की शिकार हो गई, एक मोबाइल भी चोरी हो गया, महिला श्रद्धालु कुछ समझ पाती जब तक आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये, हालांकि इस पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है ।
गोवर्धन का राजकीय मुड़िया मेला 27 जून से शुरू हो चुका है, तीन जुलाई को मुडिया संत शोभायात्रा निकालेंगे, मंगलवार रात से बुधवार तड़के तक अनुमानित 50 हजार श्रद्धालु भक्तों ने गोवर्धन की परिक्रमा लगाई, परिक्रमा मार्ग में भीड़ के सैलाब को देख भोगांव, करहल, इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा, दिल्ली आदि से जेबकट और चैन स्नेचर आदि अपराधों के गैंगों में सक्रिय बदमाशों ने गोवर्धन में डेरा डाल दिया है जिन्होंने दानघाटी, जतीपुरा मुखारविंद, मानसी गंगा गिरिराज मंदिर में आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं को अपना शिकार बनाकर मोबाइल, पर्स आदि पर हाथ साफ कर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली ।
बस स्टैंड परिसर में जयपुर की गरिमा सिंह को शिकार बना लिया, महिला का पर्स चोरी कर फरार हो गये, एक यात्री का मोबाइल चोरी कर ले गये, महिला के पर्स में पांच रूपए और जरूरी कागजात बताए गये हैं, पर्स चोरी और जेब कट, चेन स्नेचर गैंग की सूचना पर गोवर्धन पुलिस कस्बा चौकी इंचार्ज यशपाल के साथ बस स्टैंड पहुंची, बस स्टैंड परिसर में लेट रहे आधा दर्जन से अधिक संदिग्ध महिला, पुरुषों को चेतावनी देकर पुलिस ने वहां से भगा दिया, हालांकि गोवर्धन पहुंचे जेब कट, चेन स्नेचरों की संख्या 200 से अधिक बताई जा रही है, जो अलग-अलग क्षेत्रों में डेरा डाले हुए हैं, सीओ राममोहन शर्मा ने बताया कि मुडिया मेले पर परिक्रमा मार्ग में जेब कटी की घटनाएं रोकने के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई हैं, आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रभावी कार्यवाही की जायेगी, मंदिरों एवं बस स्टैंड के आसपास संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है, अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी ।