साइबर क्राइम : अब सुरक्षित नहीं रहा आपका अंगूठा, बरतें सावधानी

साइबर क्राइम : अब सुरक्षित नहीं रहा आपका अंगूठा, बरतें सावधानी
-कोसीकलां पुलिस ने दबोचा साइबर अपराधी, किया चौंकाने वाला खुलासा   
-सिर्फ सिम ही नही आमजन के बैंक अकाउंट व एटीएम का भी हो रहा है उपयोग 
-राजस्थान भरतपुर निवासी साइबर ठग अकरम से पुलिस ने बरामद की 200 फर्जी सिम 
       मथुरा । आज के आधुनिकीकरण के युग में सिम कार्ड, सरकारी राशन सबकुछ आपके अंगूठे के निशान से ही आपको मिल रहा है लेकिन अब आपका अंगूठा निशान भी सुरक्षित नहीं रह गया है, साइबर क्राइम के शातिरों ने अब इसके सहारे भी ठगी करना शुरू कर दिया है, आपका बैंक अकाउंट, आप का एटीएम, आपके नाम से सिम और धोखाधडी, आपको पता ही नही कि आपके नाम से साइबर क्राइम हो रहा है, यह संभव है, पुलिस ने ऐसे ही एक शातर साइबर ठग को गिरफ्तार इस तरह की ठगी के नायाब तरीके का खुलासा किया है जिसके कब्जे से 200 फर्जी मोबाइल फोन सिम जिनमें जियो की 113 सिम, एयरटेल की 68 सिम, वीआई की 18 सिम और बीएसएनएल की एक सिम हैं के अलावा आधा दर्जन आधार कार्ड, पांच एटीएम कार्ड बरामद किये हैं । 
     पुलिस ने शातिर साइबर अपराधी अकरम पुत्र नबाब खां निवासी हजारीबास, नगला सहजाद थाना कामा जिला भरतपुर को गिरफ्तार किया है, पुलिस पूछताछ में उसने जो जानकारी दी वह बेहद चौंकाने वाली है, थाना कोसीकलां पुलिस ने हरियाणा बॉर्डर से सीधे साधे व भोले भाले लोगों के आधार कार्ड की फोटो कॉपी व उनके फिंगर प्रिंट स्कैन करके फर्जी सिम कार्ड तैयार कर तथा इन सभी दस्तावेजों के माध्यम से फर्जी खाता खुलवाकर व खातों से एटीएम कार्ड बनवाकर लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाले अभियुक्त को उस समय गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की, जब अभियुक्त लोगों को धोखा देकर निकाली गई सिमो व एटीएम कार्ड को बेचने के लिए विशंभरा गांव की तरफ जाने की फिराक में था । 
      थाना प्रभारी थाना कोसीकलां अनुज कुमार के मुताबिक साइबर अपराधी अकरम मध्य प्रदेश में मोबाइल और जनसेवा केन्द्र की दुकान चलाता है, जब कोई व्यक्ति मोबाइल सिम लेने आता है तो वह धोखे से उससे दो या तीन बार अंगूठा स्कैन करा लेता है और फोटो भी अपलोड कर लेता है, उनके नाम से सिम निकाल लेता है और उनके आधार कार्डों की फोटोकॉपी करने के नाम पर कलर स्कैन फोटो कापी कर लेता है, उन लोगों के आधार कार्ड पर किसी दूसरे व्यक्ति की फोटो लगाकर फर्जी आधार कार्ड तैयार करता है, दुकान पर सिम लेने आये लोगों को जानकारी भी नही होती कि उनके नाम से सिम निकाली गई है, उनके आधार कार्डों की कलर फोटो कर इस तरह निकाली गयी फर्जी सिम को वह साइबर अपराध आनलाइन ठगी करने वाले लोगों को एक सिम चार से पाच हजार के हिसाब से बेच देता है ।
       पुलिस के मुताबिक ऐसे तैयार किये गये आधार कार्ड के माध्यम से अन्य जनपद के लोगों की मदद से बैंक से फर्जी खाता खुलवाकर एटीएम कार्ड प्राप्त करता है, बैंक में खुलवाये गये खातों एवं एटीएम कार्ड भी साइबर अपराध कारित करने वाले लोगों को बेच देता है, बरामद आधार कार्ड भी लोगों के आधार कार्ड को स्कैन कर एडिट कर तैयार किये गये हैं, वह तैयार की गई सिम व एटीएम कार्ड को बेचने के लिए विशंभरा की तरफ जा रहा था, विशंभरा में भी बहुत सारे लोग आनलाइन ठगी का काम करते है, जो इस तरह दूसरों की आईडी की सिम एवं इस तरह के बैंक के खातों एव एटीएम कार्ड को खरीदते है ।

 

Advertisement
Advertisement
About Loktantra

भारत दुनियाभर का एक मात्र ऐसा लोकतांत्रिक देश है जो जनसंख्या एवं क्षेत्रफल के आधार पर एक अहम स्थान रखता है हमारे देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था भी बेमिसाल है यहां ग्राम ,मोहल्ला स्तर से लेकर जनपद, प्रदेश व देश स्तर पर लोकतांत्रिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित है। राज्य व केंद्रीय शासन द्वारा देश के प्रत्येक जनता की समस्याओं का ध्यान रखते हुए प्रशासनिक व्यवस्थाएं क्रियान्वित की जाती हैं |लोकतंत्र का आगाज उसी लोकतंत्रिक व्यवस्था की कड़ी के रूप में प्रत्येक नागरिक की आवाज का आगाज करते हुए समाचार प्रसारित कर शासन प्रशासन तक समस्याओं को प्रदर्शित कर व शासन-प्रशासन की योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने में सजग है।

Total Users: 427109
Get In Touch

Office : faujadar market, opp. Patiram mandir, sonkh road, krishna nagar, mathura-281004

7417674275

[email protected]

Copyright ©2024 InzealInfotech. All rights reserved.