मथुरा में अमन चैन की दुआ के साथ सम्पन्न हुआ ईद उल अजहा
मथुरा में अमन चैन की दुआ के साथ सम्पन्न हुआ ईद उल अजहा
-सभी वर्गों ने गले मिलकर दी एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद, प्रशासन रहा चौकन्ना
मथुरा । जनपद में ईद उल अजहा (बकरीद) का त्यौहार आपसी प्रेम एवं भाईचारे से मनाया गया, मस्जिदों में नमाजियों ने ईद की नमाज पढ़ी और एक दूसरे के गले मिलकर मुबारकबाद दी, विभिन्न समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को त्योहार की शुभकामनाएं दीं, सभी लोग इस त्योहार को हमेशा ही मिलजुल कर मनाते हैं, मथुरा नगरी ऐसी नगरी है जहां सभी धर्मों के लोग हमेशा मिलजुल कर रहते हैं और एक दूसरे के त्योहारों पर खुशियों में शामिल होते हैं ।
ईद को लेकर जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा के पूरे इंतजाम किये थे, जिलाधिकारी पुलकित खरे, एसएसपी शैलेश पांडे लगातार शहर में भ्रमण करते रहे, बड़ी संख्या में पुलिस बल नमाज स्थलों पर मौजूद रहा, अनवर हुसैन एड0 ने कहा कि यह त्योहार हिन्दू मुस्लिम एकता का त्योहार है, हम सब इसे यहां मिलकर मनाते हैं, चौधरी सईद ने बताया, त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, यह त्योहार हिन्दू मुस्लिम एकता का त्योहार है, मथुरा नगरी हिन्दू मुस्लिम अदब की नगरी है, यह अमन का शहर है, सभी लोग आपस में मिलकर एक दूसरे के त्योहार अमन के साथ मनाते हैं, एसएसपी शैलेश पांडेय ने कहा, पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण वातावरण में ईद उल अजाह का त्योहार संपन्न कराया जा रहा है, जनपद में शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाया जा रहा है, साथ ही पुलिस अधिकारी व मजिस्ट्रेट की ड्यूटियां, स्टेटिक और मोबाइल लगी हुई हैं, त्योहार को मिजाज के अनुरूप संपन्न कराया जा रहा है ।