मानसी गंगा गिरिराज मुखारविंद मंदिर में किया गया रबड़ी अभिषेक
मानसी गंगा गिरिराज मुखारविंद मंदिर में किया गया रबड़ी अभिषेक
-मुडिया मेला में आने लगी श्रद्धालुओं की उमड़ रहा है भीड का सैलाब
मथुरा । प्रशासन ने मुडिया पूर्णिमा मेला की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है, मंदिरों में गिरिराज प्रभु का दूध, दही, रबड़ी, शहद आदि से अभिषेक किया जा रहा है, मानसी गंगा मुकुट मुखारविंद मंदिर परिसर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है, एकादशी की संध्या को लाखों श्रद्धालु गिरिराज परिक्रमा के लिए गोवर्धन पहुंचे, मंदिर में पूजा के उपरांत गिरिराज परिक्रमा शुरू की, इस दौरान श्रद्धालुओं की आस्था के सामने सूर्य की तपिश भी कोई प्रभाव नहीं छोड़ सकी, आसमान से इंद्र की मेघ मालाओं ने सूर्य की किरणों को अपने आगोश में समेट लिया, हल्की हल्की पानी की फुआरों से मौसम खुशनुमा हो गया ।
गोवर्धन मरण परिक्रमा के लिए श्रद्धालु भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है, मुड़िया मेला की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नोडल अधिकारी त्रिगुन बिसेन, एडीएम योगानंद पांडेय ने परिक्रमा मार्ग एवं सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया, सीसीटीवी संचालन की जिम्मेदारी हेड कांस्टेबल एवं कंट्रोल रूम व्यवस्था इंस्पेक्टर को सौंपी गई है, सहायक मेलाधिकारी राममोहन शर्मा ने बताया कि मुड़िया मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए परिक्रमा मार्ग में 76 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं, भक्तों की सुरक्षा में तैनात पुलिस के जवान हर गतिविधि पर नज़र बनाये हुए हैं ।
गुरुवार को मुड़िया मेला के पहले दिन की दोपहर मानसी गंगा मुकुट मुखारबिंद मंदिर में रिसीवर कपिल चतुर्वेदी और सेवायत मनोज लंबरदार ने दूध, दही, रबड़ी, बूरा, देशी घी आदि से निर्मित पंचामृत से गिरिराज जी का अभिषेक किया, इसके उपरांत शाम को फूल बंगला में विराजे गिरिराज प्रभु के श्रृंगार दर्शन कराए गये, मुड़िया मेला के पहले दिन मौसम ठंडा रहा, सूर्य की किरणों को इंद्र की मेघ मालाओं ने अपने आगोश में समेट लिया, पानी की हल्की फुहारें आसमा से बरसना शुरू किया तो भक्त आनंदित हो उठे ।
देर रात तक श्रद्धालु की भीड़ से गिरिराज परिक्रमा मार्ग में मानव श्रृंखला बन गई, तलहटी गिरिराज प्रभु के जयकारों से गूंजने लगी, भक्तों की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन मुस्तैद नजर आया, चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिसकर्मी आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे, मंदिर रिसीवर कपिल चतुर्वेदी ने बताया कि मुड़िया मेला में आने वाले श्रद्धालु भक्तों के लिए मंदिर की ओर से मीठे पानी की प्याऊ लगाई गई है, गिरिराज प्रभु के परिसर में दिव्य फूलों का बंगला सजाया गया है, दोपहर में दूध, दही, रबड़ी आदि के पंचामृत से अभिषेक किया गया, वहीं मुडिया मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा का खाका प्रशासन ने खींच लिया है, परिक्रमा मार्ग में आपराधिक गतिविधियों से निपटने के लिए सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है, पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में सीसीटीवी एवं मेला कंट्रोल रूम बनाया गया है ।