कस्बा राया मे भी बड़े ही सौहार्दपूर्ण माहौल में मना ईद अल अजहा
कस्बा राया मे भी बड़े ही सौहार्दपूर्ण माहौल में मना ईद अल अजहा
-सभी ने गले मिलकर दिया हिन्दू मुस्लिम एकता का संदेश, चेयरमैन व ईओ रहे मौजूद
राया (मथुरा) । कस्बा में कड़ी सुरक्षा व्यबस्था के मध्य बकरीद का त्योहार मनाया गया, इस दौरान हिन्दू मुसलिम भाइयों ने एक दूसरे को गले मिलकर शुभकामनाएं दीं, गुरुवार सुबह मांट रोड स्थित ईदगाह, मोहल्ला पठानपाड़ा, सुल्तान गंज में ईद की नमाज पढी गई, त्योहार को शांति पूर्ण सम्पन कराने को लेकर थाना प्रभारी निरीक्षक अजय किशोर, एसएसआई शिवकुमार शर्मा, कस्बा प्रभारी रविन्द्र कुमार मय फोर्स के साथ मौजूद रहे ।
नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल एवं अधिशाषी अधिकारी अखिलेश दीक्षित ने सफाई कर्मचारियों को मुस्लिम बस्ती सहित कस्बे में चूना छिड़काव और सफाई व्यबस्था को चुस्त दुरुस्त बनाये रखने के दिशा निर्देश दिये, इस दौरान अखिल अग्रवाल, पूर्व चेयरमैन राकेश शर्मा, अरविंद शर्मा, रुद्रप्रकाश सारस्वत, पवन सारस्वत, जगमोहन शर्मा, सभासद आमिर खान, सरवन अहमद, नेपाली, इखलाक कुरैशी, बकील कुरैशी, याकूब कुरैशी, अनवर कुरैशी, नईम कुरैशी, उत्तम अग्रवाल, डालचंद्र कुशवाह, रंजीत सिंह, अमित अग्रवाल, बीरेंद्र सिंह, विकास चैधरी इकलाक कुरैशी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।