मुड़िया मेला : गिरिराज परिक्रमा में उमड़ रहा है श्रद्धालुओं का सैलाव
मुड़िया मेला : गिरिराज परिक्रमा में उमड़ रहा है श्रद्धालुओं का सैलाव
मुखारविंद मंदिर में हुए गिरिराज के दुग्धाभिषेक के साक्षी बने हजारों श्रद्धालु
-राधे राधे और गिरिराज जी के जयकारों से गुंजायमान हुआ परिक्रमा मार्ग
मथुरा । राजकीय मुड़िया मेला में गिरिराज जी परिक्रमा के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है, सात कोसी परिक्रमा मार्ग आस्था और भक्ति से सराबोर नजर आ रहा है, श्रद्धालु राधे राधे और गिरिराज प्रभु के जयकारे लगाते हुए परिक्रमा लगा रहे हैं, श्रद्धालुओं की श्रद्धा व भक्ति के कदमों से गिरिराज जी का आंगन मुस्कुरा रहा है, गोवर्धन की धरा विभिन्न संस्कृति और भाषाओं का संगम बन चुकी है, प्रभु के प्रति अटूट विश्वास की डोर में बंधे भक्तों का 21 किमी लंबा कारवां बन चुका है ।
शुक्रवार को विश्व प्रसिद्ध मुडिया मेला पर गिरिराज प्रभु की नगरी गोवर्धन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी, शाम होते ही परिक्रमा करने वालों का रेला एकदम से बढ़ गया, श्रद्धालु रोडवेज बसों की छत पर सवार होकर गोवर्धन पहुंचे, यात्रियों की भीड़ से गोवर्धन के प्रमुख मार्गों पर जाम के हालात उत्पन्न हो गये, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी रोडवेज बसों को नियंत्रित करने में जुटे रहे, अटूट भक्ति का यह समंदर अब पूरे उफान की ओर बढ़ने लगा है, आस्था की लहरें ब्रज भूमि को सिंचित कर रही हैं, दानघाटी मंदिर और मुखारविंद मंदिर में श्रद्धालु दुग्धाभिषेक कर मन्नत मांग रहे हैं ।
मुखारविंद मंदिर के सेवायत मनोज लंबरदार और संजय शर्मा ने बताया कि मुडिया मेला पर गिरी परिक्रमा व दूध भोग अर्पित करने से भक्तों की मनोकामना पूरी होती है, जतीपुरा मंदिर के सेवायत पुरुषोत्तम कौशिक के मुताबिक जतीपुरा मुखारविंद मंदिर में दिव्य फूल बंगला और छप्पन भोग के दर्शन श्रद्धालु भक्तों को कराये जा रहे हैं, सात कोस गिरिराज परिक्रमा मार्ग में श्रद्वालु भक्तों की सेवा में सेवाभावी संस्थाएं जुटी हुई हैं, जगह-जगह भंडारे और पानी की प्याऊ लगाई गई हैं, श्रद्धालु भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं, भक्तों की सेवा में जुटी संस्थाएं मुडिया मेला में पुण्य लाभ अर्जित करने में जुटी हैं, वहीं थकान मिटाने को धार्मिक आयोजन हो रहे हैं, सुर संगीत व भजनों के बीच महिला श्रद्धालु नांचते गाते गिरिराज परिक्रमा लगा कर भक्ति में सराबोर हैं, मुड़िया पूर्णिमा मेला में जैसे-जैसे भीड़ बढ़ रही है, वैसे-वैसे सेवा करने वाले श्रद्धालु भी सेवा सत्कार करने में जुटे हैं ।
विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा लगाये गये भंडारे में पूड़ी, कचौड़ी, सब्जी, पेठा, हलवा, चाय, कोल्ड ड्रिंक, आइसक्रीम, फल, आम केला आदि मनुहार के साथ वितरित किये जा रहे हैं, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश के अलग अलग शहरों से भक्त आकर भंडारा सेवा कर रहे हैं, राजकीय मुडिया मेला में श्रद्धालु भक्तों के लिए नगर पंचायत ने इस बार मानसी गंगा में स्नान के लिए फव्वारे में फिल्टर लगवाये हैं, श्रद्धालु मानसी गंगा के स्वच्छ जल से स्नान कर पूजा अर्चना कर रहे हैं, मानसी गंगा के मुकुट मुखारविंद गिरि की पौड़ी घाट, पीपल वाला घाट, मां मनसा देवी घाट, जनाना घाट, कमलेश्वर घाट आदि पर फुब्बारे लगाये हैं, भक्त स्नान करने के बाद गिरिराज जी का दुग्धाभिषेक कर पूजा अर्चना कर रहे हैं, मानसी गंगा व मुकुट मुखारविंद मंदिर पर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है ।