तीन लोक से न्यारी ब्रजभूमि में जमकर चलती है भक्तों की "चवन्नी"
तीन लोक से न्यारी ब्रजभूमि में जमकर चलती है भक्तों की "चवन्नी"
-करोड़ी मेला के दौरान चलन से बाहर हो चुकी मुद्रा से भी करोड़ों का कारोबार
मथुरा । ब्रजभूमि अपने आपमें अनूठा है जिसे तीन लोक से न्यारी के रूप में भी जाना जाता है, सच मानिये तो यहां भक्तों की चवन्नी जमकर चलती है, ब्रज भाषा में चवन्नी चलने का मतलब होता है कि किसी की खूब चल रही हो लेकिन हम जिस चवन्नी की बात कर रहे हैं वह कभी चलन में रही भारतीय मुद्रा है, 30 जून 011 को रिजर्व बैंक के आदेश पर 25 पैसे के सिक्के का चलन बंद कर दिया गया था जिसके बाद 50 पैसे का चलन खुद ब खुद बंद होता गया, आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि बंद या चलन से बाहर हो चुकीं इन मुद्राओं से करोड़ों का कारोबार आज भी हो रहा है ।
उत्तर भारत के सबसे भीड़भाड़ वाले करोड़ी मुडिया मेला में चवन्नी, अठन्नी ही नहीं, पांच, दस, बीस पैसे के सिक्के भी खूब चलते हैं, मुडिया मेले में हर वर्ष करोड़ों का कारोबार होता है, मंदिरों में चढ़ावे के लिए श्रद्धालुओं में रेजगारी की काफी मांग रहती है, एक रुपये के सिक्के से लेकर पांच रुपये तक के सिक्कों की मेले में बाकायदा दुकानें सजती हैं, कुछ लोग चादर पर रेजगारी रखकर परिक्रमार्थियों को बेचते हैं जिसकी दर 100 रुपये के 70 से 80 रुपये या और कम होती है, वह सिक्के वापस लौटकर उन्हीं के पास आ जाते हैं, इससे ज्यादातर को डबल से अधिक मुनाफा होता है ।
मानसी गंगा मुकुट मुखारविंद मंदिर के सेवायत संजय शर्मा व मनोज लंबरदार ने बताया कि मंदिर से 100 रुपये की रेजगारी को 80 और 90 रुपये में लेकर जाते हैं और परिक्रमा मार्ग में श्रद्धालु से 100 रुपये वसूलकर उसे 70 या 80 रुपये के सिक्के दे देते हैं, इससे यह अच्छा मुनाफा कमा लेते हैं, इस मुडिया मेले में रेजगारी के इस कारोबार के लिए पश्चिम बंगाल से लेकर सिक्किम तक के लोग पहुंचते हैं, उड़ीसा, महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश और यूपी के इलाहाबाद, बनारस, हरिद्वार, अयोध्या के अलावा जनपद मथुरा के अन्य कस्बों से आये हुए हैं, मुडिया मेले में मंदिरों में चढ़ने वाली करोड़ों की रेजगारी पर मार्केट की भी नजर है, स्टाइलिस्ट मंदिरों से सिक्के खरीद कर रेजगारी की किल्लत से जूझ रहे मेट्रो सिटीज के डिपार्टमेंटल स्टोर और मॉल संचालकों को मुंह मांगे दामों पर बेचकर करोड़ों का मुनाफा कमायेंगे ।