चन्द्रशेखर रावण का समर्थकों ने हाइवे पर किया जोरदार स्वागत
चन्द्रशेखर रावण का समर्थकों ने हाइवे पर किया जोरदार स्वागत
-कोसीकलां से गुजरते आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण का किया स्वागत
मथुरा । आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण का कोसीकलां में उनके सैंकड़ों समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया, वह दिल्ली से राष्ट्रीय राजमार्ग कोसीकलां होते हुए दिल्ली जा रहे थे, हालांकि वह घायल अवस्था में होने की वजह से गाडी से नहीं उतरे थे, समर्थकों ने उनका गाडी में ही फूलमाला पहनाकर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की ।
आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण शनिवार को राजमार्ग पर गाडी से दोपहर को भरतपुर जाने के लिये कोसीकलां से गुजरे तो राजमार्ग स्थित बठैन गेट पर पहले से ही मौजूद सैंकड़ों समर्थको ने जोशीला स्वागत किया, हालांकि वह घायल होने के कारण गाड़ी से नहीं उतरे, समर्थकों ने उनकी गाड़ी को हाईवे पर ही घेर लिया और पुष्प वर्षा शुरू कर दी, चन्द्रशेखर रावण जिन्दाबाद के नारे लगाये और उन्हे अपना समर्थन दिया, कुछ दिन पूर्व चन्द्रशेखर रावण पर बाइक सवारों ने हमला कर दिया था जिसमे वह घायल हो गये थे, वह कार्यक्रम के लिये राजस्थान के भरतपुर जा रहे थे, राकी देव, जीतू, नितिन मौर्य, मोहन सिंह, भीमराव, अनुज, दीपक भास्कर, राजीव भास्कर आदि सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे ।