भाजपाईयों ने घर-घर जाकर दी सरकार की योजनाओं की जानकारी
भाजपाईयों ने घर-घर जाकर दी सरकार की योजनाओं की जानकारी
-भाजपा चौमुहां मण्डल इकाई द्वारा किया गया आयोजन, सरकार का किया बखान
मथुरा । भारतीय जनता पार्टी चौमुहा मंडल के ग्राम बिलौडा में पार्टी कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी, भाजपा ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष निहाल सिंह ने बताया हमारी सरकार बूथ अध्यक्ष से लेकर धरातल पर काम कर रही है ।
कार्यक्रम में नौ साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं छह साल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जो परियोजनाएं लागू की गई थी, उनके बारे में विशेष रूप से प्रकाश डाला गया व योजनाओं का लाभ पहुंचाने के नियम कानून प्रक्रिया बताये, मंडल अध्यक्ष डॉ0 राजवीर सिंह, अगरयाला, जावली, दलौता, सैदपुर, निहाल सिंह, डॉ0 राजवीर सिंह, हरि गोपाल शास्त्री, मुरारी लाल, लाखन सिंह, सुभाष सिंह आदि इस दौरान मौजूद रहे ।