साधु, संतों के प्रताप से ही महान रही है भारत भूमि-लक्ष्मीनारायण
साधु, संतों के प्रताप से ही महान रही है भारत भूमि-लक्ष्मीनारायण
-श्रीकृष्ण दास महाराज की पुण्यतिथि पर अर्पित किये गये पुष्पार्पित
मथुरा । भारत भूमि ऋषियों, संतों और महात्माओं के जप और तप के कारण ही महान बनी है, इस धरा में मानव शरीर में देव आत्माओं ने जन्म लिया है, उन्हीं के प्रताप से भारत भूमि संस्कारित होकर विकास के लिए अग्रसर है, उक्त विचार कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने रविवार को गांव कोटवन स्थित ब्रजभूषण मंदिर पर साकेतवासी वैष्णव कुलभूषण श्री श्री 1008 श्रीकृष्ण दास महाराज की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर पुष्पार्पित करते हुए व्यक्त किये ।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हमेशा संत महंतों ने धरा को किसी भी संकट से बचाने के लिए बडे बडे बलिदान दिए हैं, संतों की कृपा से ही सभ्य एवं संस्कारित समाज की स्थापना भी होती है, संतो के कारण ही हमारी और भारत भूमि की पहचान है, इससे पूर्व उन्होंने श्री श्री 1008 श्रीकृष्ण दास महाराज की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर सुंदरकांड पाठ हवन आहुति दी, उनके साथ मथुरा वृंदावन विधायक श्रीकांत शर्मा, कमलकिशोर वार्ष्णेय, सर्वेन्द्र कुमार, भगवान सिंह, मोना चौधरी ने कार्यक्रम में भाग लिया, सभी आस्थावानों को ठाकुर बृजभूषण मंदिर धर्मार्थ न्यास के महंत मोनी बाबा ने आशीर्वाद प्रदान किया ।