श्रीमद्भागवत ग्रंथ का 101 संस्कृत बालकों को किया निःशुल्क वितरण
श्रीमद्भागवत ग्रंथ का 101 संस्कृत बालकों को किया निःशुल्क वितरण
-ओम वेद विद्यालय के तत्वावधान में बालकों को अध्ययन के लिए प्रदान की ग्रंथ की प्रतियां
मथुरा । ओम वेद विद्यालय में संस्कृत विद्यार्थियों को अध्ययन के लिए श्रीमद्भागवत ग्रंथ का किया निशुल्क वितरण किया गया, व्यास पूर्णिमा, गुरू पूर्णिमा के उपलक्ष्य मे’ परिक्रमा मार्ग हरिदास नगर स्थित ओम वेद विद्यालय के तत्वावधान में व्यास पूर्णिमा के उपलक्ष्य में संस्कृत अध्ययनरत बालकों को भागवत अध्ययन को प्रेरित करने के उद्देश्य के साथ श्रीमद् भागवत ग्रंथ का निशुल्क वितरण किया गया ।
विद्यालय के संस्थापक आचार्य शिवओम गौड़ शास्त्री के निर्देशन में महामंडलेश्वर हरिदास पीठाधीश्वर स्वामी रामप्रसाद देवजू महाराज, रसिक संत मोहिनी बिहारी शरण महाराज के सानिध्य में श्रीमद् भागवत कथा आयोजन समिति के संस्थापक अमित भारद्वाज की अध्यक्षता में दामोदर प्रसाद माहेश्वरी द्वारा संकल्पित एवं भागवत यात्रा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीकृष्ण शास्त्री ब्रजवासी के सहयोग से 101 संस्कृत बालकों को निशुल्क वितरित की गईं, ग्रंथ पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे, देशू पंडित का विशेष सहयोग रहा, दिनेश कुमार शर्मा एडवोकेट, रोहित पाराशर, अनुज ठाकुर, आनंद शर्मा, अनिल पुजारी आदि उपस्थित रहें ।