अवैध रूप से संचालित मदरसों पर जल्द होगी कार्यवाही-सरदार परविंदर
अवैध रूप से संचालित मदरसों पर जल्द होगी कार्यवाही-सरदार परविंदर सिंह
-उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य धार्मिक यात्रा पर पहुंचे थे वृन्दावन
मथुरा । उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह मंगलवार को वृंदावन पहुंचे, जहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में गैर मान्यता संचालित हो रहे मदरसों को लेकर सरकार गंभीर रुख अपनाते हुए जांच करा रही है, अवैध रूप से संचालित मदरसों को जल्द ही बंद करवाया जायेगा ।
एक दिवसीय धार्मिक यात्रा पर वृन्दावन पहुंचे सरदार परविंदर सिंह ने स्थानीय एक होटल में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए बताया कि प्रदेश में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के संरक्षण व हितों को लेकर योगी सरकार बेहद गंभीर है लेकिन इसकी आड़ में किसी भी प्रकार के अवैधानिक कृत्य नहीं होने दिए जायेंगे, बताया कि पूरे प्रदेश में वक्फ भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किये जाने की शिकायत मिल रही है जिस पर आयोग लगातार स्थलीय निरीक्षण कर अपनी जांच आगे बढ़ा रहा है, ऐसी वक्फ भूमियों को जल्द कब्जा मुक्त कर कब्जा करने वाले के खिलाफ विधि सम्मत कार्यवाही की संस्तुति की जायेगी ।
सरदार परविंदर सिंह ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि गैर मान्यता प्राप्त मदरसों को लेकर सरकार की जांच जारी है, अवैधानिक मदरसों को संचालित नहीं होने दिया जायेगा, अवैध धर्मांतरण के सवाल पर कहा कि यह बहुत ही गंभीर विषय है, ऐसे मामलों को लेकर योगी सरकार द्वारा बेहद सख्त कदम उठाए जा रहे हैं, बताया कि हाल ही में गाजियाबाद के एक बच्चे का ऑनलाइन धर्मांतरण के प्रकरण में सरकार ने तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार कर बड़े षड्यंत्र का पर्दाफाश किया है ।