मुड़िया मेला : चोरी व चैन स्नेचिंग जैसी वारदातों में इस बार आई कमी
मुड़िया मेला : चोरी व चैन स्नेचिंग जैसी वारदातों में इस बार आई कमी
-पिछली साल तीन ईको और ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी के अलावा हुईं थीं कई घटनाएं
मथुरा । राजकीय मुडिया मेला प्रशासन की सजगता से सकुशल संपन्न हो गया है, खासकर पुलिस की सजगता से उत्तर भारत के कुम्भ रूपी मेला में वाहन चोरी की वारदात नहीं हुईं, चूंकि पिछले साल मुडिया मेला में आने वाले श्रद्वालु भक्तों की तीन ईको कार एवं मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं के ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी कर बदमाशों ने चुनौती दी थी ।
दरअसल राजकीय मुडिया मेला में एक करोड़ से अधिक श्रद्धालु गिरिराज दर्शन एवं परिक्रमा के लिए गोवर्धन पहुंचते हैं इस दरमियान शातिर किस्म के अपराधी भी भीड़ का फायदा उठाने की फिराक में घूमते हैं, बस स्टैंड और मंदिरों के नजदीक चैन स्नेचर, जेब कट तो पार्किंग स्थलों के नजदीक वाहन चोर वारदात को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं, पिछले साल गोवर्धन के राधाकुंड मार्ग स्थित गोडिया मठ के समीप से मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्रॉली और अलग-अलग स्थानों से तीन ईको कार चोरी की वारदातों को चोरी ने अंजाम दिया था ।
इस बार थाना पुलिस ऐसे अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए अलग-अलग टीम बनाकर सादा ड्रेस में चिन्हित प्वाइंटों पर तैनात किया था, इसका लाभ श्रद्धालुओं को मिला, इस बार राजकीय मुडिया मेला में एक भी वाहन चोरी की वारदात सामने नहीं आई और सजगता बरतने से पुलिस भी फजीहत से बच गई, सकुशल मेला संपन्न होने से पुलिस व प्रशासन ने राहत महसूस की है, थानाध्यक्ष ओमहरि वाजपेई ने बताया कि गिरिराज प्रभु के आशीर्वाद से राजकीय मेला सकुशल संपन्न हो गया है, समय रहते अपराधियों पर कार्यवाही होने से इस बार चोरी और वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगा है ।