वृंदावन में नगर निगम के खिलाफ भाकियू टिकैत ने की नारेबाजी, प्रदर्शन
वृंदावन में नगर निगम के खिलाफ भाकियू टिकैत ने की नारेबाजी, प्रदर्शन
-रतनछतरी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था व पेयजल की उठाई समस्या, आंदोलन की दी चेतावनी
वृन्दावन (मथुरा) । भारतीय किसान यूनियन ने क्षेत्रीय समस्याओं पर आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रदर्शन किया, कार्यकर्ता विद्यापीठ चौराहा से अटला चुंगी होते हुए नगर निगम कार्यालय पहुंचे, कार्यकर्ताओं ने यहां प्रदर्शन किया और प्रशासन को चेतावनी दी गई कि क्षेत्र की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो संगठन तीव्र आंदोलन को मजबूर होगा ।
भाकियू टिकैत के महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी ने कहा कि नगर निगम द्वारा वृंदावन में जनता का उत्पीड़न किया जा रहा है, वृंदावन के वार्ड 69 रतन छतरी क्षेत्र में पीने के मीठे पानी की समस्या है, नगर निगम के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं, निगम द्वारा रंगीन बदबूदार पीला पानी जनता को सप्लाई किया जा रहा है, जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे रहते हैं, सफाई कर्मचारी नियमित नहीं आते हैं, सीवर लाइन चोक पड़ी है जिनकी सफाई नहीं होती है, अभी तक इस क्षेत्र में दवा का छिड़काव भी नहीं हुआ है ।
उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा नो एंट्री के नाम पर जनमानस व किसानों का उत्पीड़न किया जाता है, नो एंट्री के नाम पर किसानों के ट्रैक्टरों को वृंदावन के अंदर नहीं घुसने दिया जाता है, पागल बाबा मंदिर पर नो एंट्री के नाम पर किसानों पर पुलिस द्वारा अत्याचार किया जाता है जिसे सहन नहीं किया जायेगा, कहा कि अगर तीन दिन के अंदर अव्यवस्थाओं को सही नहीं किया गया तो आंदोलन किया जायेगा, राकेश चौधरी, अशोक चौधरी, राजवीर, मोनू गौतम, परसोत्तम निषाद, अनिल शर्मा, पवन जोनई, सूरज निषाद, विनोद निषाद, घासीराम, निसार, राजेश तौमर, दीपक निषाद, बलराम सैनी, अशोक सैनी, पवन कुमार, श्यामवीर चैधरी, गिरधारी चौधरी, हजारीलाल, पीतम, धर्मेंद्र, अर्जुन सिंह, हेमू, गिरधारी, राधा बल्लभ, धनीराम आदि मौजूद थे ।