राधा मदन मोहन लाल का धूमधाम से मनाया गया प्राकट्योत्सव
राधा मदन मोहन लाल का धूमधाम से मनाया गया प्राकट्योत्सव
-वृन्दावन के शप्त देवालयों में शामिल है श्री राधा मदनमोहन लाल मन्दिर
मथुरा । वृंदावन के सप्त देवालयों में शामिल राधा मदनमोहन मंदिर में चैतन्य महाप्रभु के अंतरंग पार्षद सनातन गोस्वामी पाद का तिरोभाव मनाया गया, उनका तिरोभाव महोत्सव मुड़िया पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है, सनातन गोस्वामी की समाधि के समक्ष सूचक कीर्तन व भोग लगाया गया, मदन मोहन मंदिर में ठाकुर मदन मोहन महाराज को फूल बंगले में विराजमान कराया गया और 6 गोस्वामी भोग व 64 महंत भोग का भी आयोजन हुआ ।
श्रद्धालुओं ने इस उत्सव में हर्ष उल्लास के साथ अपना योगदान दिया, राधा मदनमोहन लाल के इस उत्सव में उत्सव संयोजक अजय किशोर गोस्वामी, सेवायत महंत विजय किशोर गोस्वामी के सानिध्य में आयोजन हुआ, इस उत्सव में दामोदर मंदिर के आचार्य बड़े गोस्वामी कनिका प्रसाद गोस्वामी ने दर्शन कर आशीर्वाद स्वरुप महंत विजय किशोर गोस्वामी को आशीर्वाद प्रदान किया और अजय किशोर गोस्वामी को भी आशीर्वाद प्रदान किया, विशेष मंदिरों से जगन्नाथ मंदिर से ज्ञान प्रकाश व 64 महंत भोग समस्त साधु संत इस उत्सव में सम्मिलित हुए, वही सनातन गोस्वामी समाधि पर गोपी किशोर गोस्वामी द्वारा समाधि में विशेष उत्सव रखा गया ।