माँ ध्यानमूर्ति सत्संग सेवा संस्थान द्वारा समर्पित किया गण गोलोक वाहन
मां ध्यानमूर्ति सत्संग सेवा संस्थान द्वारा समर्पित किया गण गोलोक वाहन
वैदिक मंत्रोच्चारण से मध्य बुधवार को किया गया गोलोक वाहन का शुभारंभ
मथुरा । मां ध्यान मूर्ति सत्संग सेवा संस्थान के तत्वावधान में पीड़ित मानवता की सेवार्थ चलाए जा रहे सेवा प्रकल्प मां कृपा फाउंडेशन के अंतर्गत धर्म नगरी में लावारिस शवों को श्मशान घाट तक ले जाने के लिए गोलोक वाहन का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण से मध्य किया गया, संस्थापक अध्यक्ष साध्वी मां ध्यानमूर्ति महाराज ने कहा कि दीन दुखियों की सेवा ही मानव जाति का प्रथम कर्तव्य होना चाहिए, परोपकार से हमारे अंदर संस्कार व आत्मीय सुख शांति की अनुभूति होती है ।
संस्थान सचिव हरिओम शास्त्री ने कहा कि पीड़ित मानवता की रक्षार्थ किया गया प्रत्येक कार्य भगवान की आराधना के समान होता है, निस्वार्थ भाव से निर्धन व असहाय लोगों की सेवा करना ही प्रभु की सच्ची सेवा है, संस्थान द्वारा धर्म नगरी में लावारिस शव को श्मशान घाट ले जाने के लिए आये दिन पुलिस प्रशासन के साथ ही स्वयंसेवी संस्थाओं को भी भारी परेशानी होती थी जिसको देखते हुए निशुल्क गोलोक वाहन की सेवा शुरू की गई है, लावारिस व असहाय एवं निर्धन वर्ग के लोग भी अस्पताल आदि स्थानों से अपने प्रियजनों के शव निशुल्क इस गोलोक धाम के माध्यम से अंतिम संस्कार के लिए ले जा सकेंगे, राजू शास्त्री, दीनू पंडित, ईश्वर पचौरी, रोहताश चौधरी आदि उपस्थित थे ।