खुलासा : मृतक अनुराग चौधरी की पत्नी ही थी हत्या में शामिल, प्रेमी दबोचा
खुलासा : मृतक अनुराग चौधरी की पत्नी ही थी हत्या में शामिल, प्रेमी दबोचा
-आयकर विभाग मथुरा में बडे बाबू के रूप में कार्यरत था मृतक अनुराग चौधरी
-पुलिस के मुताबिक मृतक की पत्नी ने ही प्रेमी से मिलकर कराई थी अनुराग की हत्या
-बुधवार को गोकुल बैराज पर मिली थी लापता में दर्ज अनुराग चौधरी की लाश
मथुरा । आयकर विभाग में बडे बाबू के पद पर कार्यरत अनुराग चौधरी की हत्या का पुलिस ने शव मिलने के 24 घंटे के अंदर पर्दाफाश कर दिया है, पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को हत्या में आरोपित बनाया है, पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर मृतक की स्कूटी भी बरामद कर ली है, बुधवार को गोकुल बैराज पर एक शव मिला था जिसकी पहचान लापता चल रहे अनुराग चौधरी के रूप में परिजनों ने की थी, पुलिस ने हत्या के आरोप में अभियुक्त रविन्द्र उर्फ राहुल पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी ग्राम गिडौरा थाना गोंडा जिला अलीगढ को गुरुवार को धौली प्याऊ फाटक से गिरफ्तार कर लिया ।
अभियुक्त रविन्द्र उर्फ राहुल बिजली का काम करता था और करीब एक साल पहले अनुराग के घर की वायरिंग का काम उसी ने किया था, तभी से उसका मृतक अनुराग चौधरी के घर पर आना जाना था और मृतक की पत्नी व अभियुक्त रविन्द्र दोनों के बीच अवैध सम्बन्ध बन गये थे जिसकी जानकारी अनुराग को हो गयी थी, इस बात को लेकर आये दिन शराब पीकर अनुराग पत्नी के साथ मारपीट करता था, यह बात मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी रविन्द्र को बताती थी, रविन्द्र ने अनुराग को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया, मृतक की पत्नी उसके प्लान से सहमत हो गई, प्लान के मुताबिक 26 व 27 जून की रात रविन्द्र अनुराग के घर पहुंचता है और अत्यधिक शराब पिलाकर अनुराग को घुमाने के बहाने अनुराग की ही स्कूटी पर बैठाकर कृष्णापुरी यमुना पुल पर ले जाकर धक्का देकर अनुराग को यमुना में गिरा दिया ।
पांच जुलाई को मृतक के भाई अरविन्द कुमार पुत्र विजयपाल सिंह निवासी भटौटी थाना जवां जिला अलीगढ़ ने थाना पर तहरीर दी कि उनका का 42 वर्षीय छोटा भाई अनुराग चौधरी आयकर विभाग में बड़े बाबू के पद पर मथुरा में कार्यरत था और अडूकी रोड बलदाऊ धाम कालोनी थाना हाईवे में अपनी पत्नी मोनिका सिंह और दो बच्चों के साथ रहता था, 26 व 27 जून की रात करीब 12 बजे से घर से लापता है, शक जाहिर किया कि उसका अपहरण उसकी पत्नी मोनिका सिंह की मिलीभगत से रविन्द्र उर्फ राहुल द्वारा किया गया है, थाना पर धारा 364, 120बी आईपीसी के तहत रविन्द्र उर्फ राहुल पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी ग्राम गिडौरा थाना गोंडा जिला अलीगढ व मोनिका पत्नी अनुराग निवासी अडूकी रोड बलदाऊ धाम कालोनी थाना हाईवे के विरुद्ध दर्ज किया गया।
वहीं दूसरी ओर कोई मृतक अनुराग चौधरी की मोनिका सिंह पर शक नही करे, इस प्लानिंग के तहत मृतक की पत्नी द्वारा थाना हाईवे में 28 जून को अनुराग की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी, पांच जुलाई को गोकुल बैराज के पास जमुना के किनारे एक शव मिला जिसकी शिनाख्त अपहृत के परिजनो ने अनुराग चौधरी के रूप में की, शव बरामद होने के उपरान्त शव का पोस्टमार्टम थाना सदर बाजार मथुरा पुलिस द्वारा कराया गया और मुकदमा धारा 302 आईपीसी की बढ़ोतरी की गयी है, घटना में मृतक की पत्नी की संलिप्तता पायी गयी है और वह गायब है जिसकी पुलिस द्वारा तलाश जारी है ।