बड़ा सवाल : आखिर 85 लाख की कीमत के हार की क्या है हकीकत
बड़ा सवाल : आखिर 85 लाख की कीमत के हार की क्या है हकीकत
-ठाकुर बाँकेबिहारी को 85 लाख का हार समर्पित किये जाने की खबर ने पकड़ा जोर
-मन्दिर प्रबंधन ने इस तरीके की खबर की नही की पुष्टि, खबर को बताया भ्रामक
मथुरा । गत दिवस ठाकुर बांकेबिहारी जी को भक्त द्वारा समर्पित किये गये 85 लाख रुपये के सोने के हार का सच एक पहेली बन गया है जिसे लेकर समूचे वृंदावन में चर्चाएं तो खूब जोर पकड़ रही हैं लेकिन इसकी हकीकत कोई नहीं जान पा रहा है, विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में ठाकुर बांकेबिहारी जी महाराज को 85 लाख का हार भेंट किए जाने का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ।
इस वायरल वीडियो में एक युवक ठाकुर बांकेबिहारी जी को 85 लाख रुपये कीमत का डेढ़ किलो सोने का हार चढ़ने की बात कर रहा है, जब इस संबंध में मंदिर प्रबंधक मुनीश शर्मा और सेवायतों से बात की गई तो उन्होंने ऐसे किसी हार के बारे में जानकारी देने से मना कर दिया और कहा कि यह मामला पूरी तरह फर्जी है, इस तरह का हार ना तो सेवायतों के पास है और ना ही मंदिर प्रबंधन के पास जमा है, हालांकि ठाकुर बांकेबिहारी पर चढ़ाए गये इस हार की मीडिया में चल रही खबर की पुष्टि नहीं हो सकी है, उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के माध्यम से भ्रामक प्रचार किया गया हैं ।