कोसीकलां के देहांत व शहरी क्षेत्र में आधी रात को मिल सकी बिजली
कोसीकलां के देहांत व शहरी क्षेत्र में आधी रात को मिल सकी बिजली
विद्युत सप्लाई की अव्यवस्था से कराहते रहे उपभोक्ता, बारह घण्टे बाद सुचारू हुई आपूर्ति
मथुरा । कोसीकलां शहर और देहात क्षेत्र में विद्युत सप्लाई में अघोषित कटौती से आमलोग परेशान हैं, शहर को विद्युत सब स्टेशन में आई तकनीकी गड़बड़ी को विभागीय टीमे बारह घण्टे मे भी सही कर सकी है, आधी रात तक शहर की आपूर्ति बहाल हो सकी जबकि देहात क्षेत्र के लोगों ने अंधेरे मे ही रात बिताई और सुबह जाकर देहात की आपूर्ति बहाल हुई, शुक्रवार को हरीपुरा स्थित 132 केवी विद्युत सब स्टेशन के आपूर्ति बॉक्स मे ब्लास्ट हो गया था जिसके बाद कोसी छाता नंदगांव बरसाना सहित दर्जनभर विधुत सब स्टेशन से जुडे सैकडो गांव की आपूर्ति ठप्प हो गयी थी ।
भीषण गर्मी और उमस से लोग बिलबिला गये थे, आलम यह था कि बारह घंटे की लगातार कटौती के चलते घरों के इनवर्टर और मोबाइल की बैटरी भी जबाब दे गयी थी, मसलन पूरा क्षेत्र आधी रात तक अंधेरे मे डूबा रहा, उधर विभागीय अधिकारियों ने साय छ बजे की विद्युत बहाली की घोषणा को बढाते हुये रात ग्यारह बजे तक कर दी, इसके बावजूद आपूर्ति बहाल नही हो सकी, लोग एक दूसरे से जानकारी लेते रहे, कोसीकलां में रात ग्यारह बजकर पच्चीस मिनट पर बिजली आपूर्ति सुचारू हुई, तब जाकर लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली ।
हालांकि देहात क्षेत्र पाच मिनट की आपूर्ति बहाली के बाद फिर अंधकार में डूब गया, लोग पेयजल के लिए भी तरस गये, भीषण उमस भरी गर्मी मे मच्छरों ने लोगो को सोना भी मुहाल कर दिया, शनिवार की सुबह देहात को चंद घंटों की आपूर्ति मिल सकी, पूरे दिन कोसीकला सहित अन्य देहात क्षेत्रों मे विद्युत की आंख मिचैली जारी रही, उपभोक्ता विद्युत विभाग को कोसते नजर आये, औधोगिक क्षेत्र मे विद्युत आपूर्ति ठप्प होने के कारण इकाई बंद रही और उधमी भी खासे परेशान नजर आये, विधुत एक्सईन एनपी सिह ने बताया कि शुक्रवार की रात को ही कोसीकला सहित आसपास के देहात क्षेत्र की विधुत आपूर्ति को सुचारू कर दिया गया था जबकि पैगांव फालैन को शनिवार की सुबह दो बजे सुचारू किया था, शनिवार को विधुत की आख मिचौली अधिक लोड होने के कारण हो रही है ।