भगवान रंगनाथ ने फूल बंगले में विराजित होकर दिये भक्तों को दर्शन
भगवान रंगनाथ ने फूल बंगले में विराजित होकर दिये भक्तों को दर्शन
-फूल बंगला में प्रयोग हुए 500 किलो तरह-तरह के फूल, वर्ष में एक बार ही होते है अद्भुत दर्शन
मथुरा । उत्तर भारत के प्रसिद्ध श्री रंगनाथ मंदिर में शुक्रवार को श्रद्धा भक्ति का अद्भुत नजारा दिखाई दिया, वर्षभर में एक बार सजने वाले अद्वितीय फूल बंगले में विराजित ठाकुर गोदारंगमन्नार के दिव्याकर्षक छवि को निहारने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा, श्रद्धालुओं ने भगवान रंगनाथ, माता गोदा जी, भगवान सुदर्शन, गरुड़ जी के दर्शन किये, दो दिन तक 52 कारीगरों ने दिन रात मेहनत करके फूल बंगला तैयार किया, फूल बंगला में 500 किलो फूल और 150 केले के पेडों का उपयोग किया गया ।
धार्मिक नगरी में श्री वैष्णव संप्रदाय के प्रमुख श्री रंगनाथ मंदिर में श्रावण कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि पर ठाकुर जी को गर्मी से शीतलता प्रदान करने के उद्देश्य से ठाकुर जी को विविध प्रकार के फूलों से सजे बंगले में विराजित किया जाता है, साल में सिर्फ एक बार सजने वाले अद्वितीय फूल बंगले के शुक्रवार की शाम जैसे ही दर्शन खुले रंगनाथ भगवान की जय जयकार से मंदिर परिसर अनुगुंजित हो उठा, दर्शनों के लिए भक्तों की भीड़ स्वर्ण गरुण स्तंभ परिसर में उमड़ने लगी, विविध प्रकार के देशी विदेशी फूलों से सजाये आकर्षक बंगले की अनुपम छटा देखते ही बनती थी, खास तौर पर नामचीन कलाकार जुगल किशोर शर्मा और उनकी टीम द्वारा केले के पत्ते पर उकेरी गई श्री वैष्णव संप्रदाय के संतों की छवि आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी ।