नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज का चेयरमैन ने किया निरीक्षण
नगर पालिका बालिका इंटर कालेज का चेयरमैन ने किया औचक निरीक्षण
-चेयरमैन ने कॉलेज के पठन पाठन का भी लिया जायजा, सम्बंधित को दिये निर्देश
मथुरा । शनिवार को कोसीकला नगर पालिका परिषद के चेयरमैन धर्मवीर अग्रवाल द्वारा नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण किया गया, इस दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजिका सहित कक्षाओं में जाकर पठन-पाठन का भी जायजा लिया, चेयरमैन ने कहा कि बेहतर शिक्षा के लिए हम प्रतिबद्ध है, इसमें किसी भी अधिकारी अथवा कर्मचारी की लापरवाही बर्दाश्त नही होगी ।
चेयरमैन धर्मवीर अग्रवाल ने कहा कि नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज इस क्षेत्र के बडे विद्यालयों में से एक है, करीबन 1200 छात्राएं शिक्षा ग्रहण करती है, कॉलेज के रखरखाव की व्यवस्था व शिक्षा की गुणवत्ता में कोई लापरवाही नहीं बरती जाये, कालेज की शिक्षिकाओं के साथ बैठक में कॉलेज की हार्वेटिंग सिस्टम को दुरूस्त कराया जायेगा जिससे कॉलेज में जलभराव की समस्या दूर हो सके, छात्राओं की संख्या अधिक होने पर नगर पालिका इंटर कालेज में अतिरिक्त फर्नीचर को यहां कक्षाओं में लगाया जायेगा ।
उन्होंने कहा कि कक्षाओं में बिजली एवं पीने के पानी के लिए आरओ सिस्टम को सही कराने के निर्देश अधीनस्थों को दिए, चेयरमैन ने कक्षाओं में जाकर छात्राओं से समस्या पूछी, छात्राओं को जल्द ही समस्याओं का निराकरण कराने का कहा, चेयरमैन ने कहा कि बेहतर शिक्षा के लिए हम प्रतिबद्ध है, इसमें किसी भी अधिकारी अथवा कर्मचारी की लापरवाही बर्दाश्त नही होगी, उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र के बडे़ विद्यालयों में से एक है, यहां लगभग 1200 छात्राएं शिक्षा ग्रहण करती है ।