सपा नेत्री पर महिला सिक्योरिटी गार्ड ने लगाये संगीन आरोप, सीएम को किया ट्वीट
सपा नेत्री पर महिला सिक्योरिटी गार्ड ने लगाये संगीन आरोप, सीएम को किया ट्वीट
-मथुरा सपा महानगर अध्यक्ष और उसके पति से जुडा हुआ है यह संगीन मामला
-पीड़ित महिला ने पुलिस पर भी लगाया सहयोग नहीं करने का आरोप
मथुरा । महिला सिक्योरिटी गार्ड ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर सपा नेत्री रितु गोयल के अलावा मनोज गोयल, मनीष शर्मा के खिलाफ कार्यवाही कराने और उन्हें न्याय दिलाने की मांग की है, पीड़िता का आरोप है कि मथुरा पुलिस इस मामले में कार्यवाही नहीं कर रही है, इन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद पीड़िता व उनके परिवार को जान का खतरा बना हुआ है, पीडिता ने पुलिस महानिदेशक को भी इस संबंध में शिकायत प्रेषित की है, महिला सिक्योरिटी गार्ड का कहना है कि सपा नेत्री के समर्थक उन्हें राजीनामा करने के लिए धमकी दे रहे हैं, पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है और ना ही उनके न्यायालय में बयान दर्ज कराये हैं ।
मामला मथुरा की श्री राधापुरम स्टेट सोसायटी से जुड़ा हुआ है, महिला सिक्योरिटी गार्ड ने सपा नेत्री सहित उसके पति और सोसायटी के सुपर बाइजर के खिलाफ चौथ वसूली व आईटी एक्ट की संगीन धाराओं में थाना हाईवे में मुकदमा दर्ज कराया है, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वह राधापुरम एस्टेट कालोनी में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर कार्यरत थी, तभी मेरे एक युवक सेे प्रेम संबंध हो गये, एक दिन वह राधापुरम सोसायटी के कार्यालय में अपने प्रेमी स्व बैठ कर बात कर रही थी, तभी सुपरवाइजर मनीष कुमार शर्मा पुत्र हरिओम शर्मा नयाबास राया ने मेरी वीडियो बना ली, वह वीडियो मनीष ने सपा नेत्री रितु गोयल व उनके पति मनोज गोयल को दे दी ।
पीड़िता का कहना है कि रितु गोयल समाजवादी पार्टी की महानगर अध्यक्ष हैं, उन्होंने मुझसे कहा कि मेरा प्रेमी पैसे वाला आदमी है, तुम उनसे एक करोड़ रुपये की मांगकर हमें रुपए लाकर दो, मैंने ऐसा करने से इनकार कर दिया तो तीनों ने मुझे जान से मारने की धमकी दी और कहा कि हमारे पास तुम्हारी वीडियो है हम वीडियो वायरल कर देंगे, मनीष ने यह भी कहा कि तुम मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाओ नहीं तो मैं तुझे बदनाम कर दूंगा, मैंने मनीष की बात नहीं मानी तो तीनों ने मिलकर मुझे बदनाम कर दिया, इस घटना में बदनामी के कारण मेरी नौकरी चली गई, इन लोगों से मुझे मेरे परिवार को जान का खतरा है, महिला सिक्योरिटी गार्ड ने मनीष शर्मा, मनोज गोयल सहित सपा नेत्री रितु गोयल के खिलाफ थाना हाइवे में चौथ वसूली व आईटी एक्ट में केस दर्ज कराया है ।