छाता शुगर मिल का सोमवार को कैबिनेट मंत्री करेंगें भूमि पूजन
छाता शुगर मिल का सोमवार को कैबिनेट मंत्री द्वारा किया जायेगा भूमि पूजन
-एक दशक से भी अधिक समय से बंद पड़ी थी शुगर मिल, बनती रही चुनावी मुद्दा
-जनपद मथुरा के अलावा आगरा, अलीगढ़, भरतपुर, पलवल के किसानों को मिलेगा लाभ
मथुरा । एक दशक से भी अधिक समय से बंद पड़ी छाता शुगर मिल को क्षेत्रीय विधायक के अथक प्रयास से पुनः संचालित करने की तैयारी तेजी से चल रही है, प्रदेश सरकार की कैबिनेट ने पिछले दिनों इसे मंजूरी दे दी है और छाता शुगर मिल का भूमि पूजन सोमवार को किया जायेगा, सन 2008 में तत्कालीन बसपा सरकार ने छाता शुगर मिल को घाटे का सौदा बताकर बंद कर दिया गया था, तभी से क्षेत्रीय किसानों और अन्य संगठनों द्वारा धरना प्रदर्शन आदि सहित के जरिए सरकार से छाता शुगर मिल को पुनः चालू करने की मांग की जा रही थी, साथ प्रत्येक विधानसभा चुनाव में भी यह मुद्दा बनता रहा था ।
आखिर छाता क्षेत्र से ही विधायक उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री चायधरी लक्ष्मीनारायण के अथक प्रयास रंग लाये और उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से केबिनेट मीटिंग में प्रस्ताव पास कराकर मौहर लगवा दी, सोमवार को छाता शुगर मिल का शिलान्यास चौधरी लक्ष्मी नारायण कैबिनेट चीनी मिल एवं गन्ना विकास मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया जायेगा, इस मौके पर संजय सिंह गंगवार राज्यमंत्री चीनी उद्योग विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के साथ ही माधव दास मोनी बाबा जी महाराज के द्वारा सुबह 10 बजे किया जायेगा, चीनी मिल को सरकार की मंजूरी मिलने के बाद अब दोबारा शुरू होने जा रही है जिसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है, जल्द ही किसानों को चीनी मिल का लाभ मिलने लगेगा, साथ ही क्षेत्रीय युवाओं को भी रोजगार के अवसर पैदा होंगे ।