संचारी रोग : गांव नौघरा में निकली रैली, ग्रामीणों को किया जागरूक
संचारी रोग : गांव नौघरा में निकली रैली, ग्रामीणों को किया जागरूक
-आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने मच्छरों के प्रकोप व बचाव की दी जानकारी
मथुरा । रविवार को गांव नौधरा में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत रैली निकालकर बच्चों को बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक किया गया, कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण का महत्व भी बताया गया, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता चौधरी ने बताया कि बरसात के मौसम में मच्छरों का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ जाता है, कई तरह की बीमारियां भी पनपने लगती हैं ।
उन्होंने बताया कि दवा के साथ इन बीमारियों से बचने के लिए जागरूकता भी आवश्यक है, उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक किया कि नालियों में पानी इकठ्ठा नही होने दे, बरसात का पानी छत पर इकट्ठा नही होने दे, हाथों को अच्छे से धोएं, एडीओ ने सफाई कर्मचारियों को रोस्टर के अनुरूप सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिये, इस मौके पर आशा कार्यकत्री ओमवती, कुसुमा देवी, सीमा देवी, रेखा देवी, भगवती देवी, धर्मेश देवी, विमलेश, कमलेश, संगनी शशि राजावत, राधा देवी, रजनी, सरोज देवी, भोती देवी आदि मौजूद थे ।