राधा दामोदर मंदिर में मना गोपाल भट्ट स्वामी का तिरोभाव महोत्सव
राधा दामोदर मंदिर में मना गोपाल भट्ट स्वामी का तिरोभाव महोत्सव
-ठाकुर राधा दामोदरलाल हुए विशेष श्रृंगार में विराजित, भक्तों को दिये दर्शन
मथुरा । श्री धाम वृन्दावन के सप्त देवालयों में से एक ठाकुर श्री राधा दामोदर मंदिर में ठाकुर राधा रमण लाल के प्राकट्यकर्ता गोपाल भट्ट स्वामी महाराज का तिरोभाव महोत्सव बड़े ही सादगी के साथ मनाया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता राधा दामोदर मंदिर के बड़े गुसाई आचार्य कनिका प्रसाद गोस्वामी महाराज द्वारा की गई ।
मंदिर के सेवायत दामोदरचंद्र गोस्वामी ने बताया कि वृंदावन के सप्त देवालयों में से एक ठाकुर राधा रमणलाल के प्राकट्यकर्ता गोपाल भट्ट स्वामी महाराज का तिरोभाव महोत्सव राधा दामोदर मंदिर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, इस मौके पर मंदिर परिसर में हरिनाम संकीर्तन व साधु सेवा का भव्य आयोजन किया गया, संध्याकालीन बेला में ठाकुर राधा दामोदरलाल ने विशेष श्रृंगार कर दिये, साथ ही ठाकुर जी के समक्ष भव्य छप्पन भोग का भोग लगाया गया, राधा दामोदर मंदिर में हर उत्सव बड़े ही सादगी और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, कई वर्षों से यह परंपरा निरंतर चली आ रही है ।