मांट क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुई स्कूली बस, आधा दर्जन बच्चे हुए चुटैल
मांट क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुई स्कूली बस, आधा दर्जन बच्चे हुए चुटैल
-पानी से भरे धान के खेत में जा गिरी स्कूल बस, मची चीख पुकार
-मांट क्षेत्र के गांव आशा की गढी में हुई घटना, घटनास्थल पर दौड़े चिंतित अभिभावक
मथुरा । सोमवार की सुबह मांट क्षेत्र में बड़ा हादसा होने से टल गया, मांट अंतर्गत गांव गढी आशा पर स्कूली बच्चों को ले जा रही एक मिनी बस पानी से भरे धान के खेत में जा गिरी, जिस समय यह हादसा हुआ बस में बच्चे भी थे, स्कूल बस को खेत में पलटा देख आसपास काम कर रहे लोग बस की ओर दौड़े, बस में फंसे बच्चों को किसी तरह बस के शीशा तोड़कर बाहर निकाल लिया और बड़ा हादसा होने से टल गया, हालांकि इस दुर्घटना में कई बच्चे चोटिल भी हुए हैं ।
दुर्घटना की सूचना बच्चों के अभिभावकों को मिलते ही वह भी अपने पाल्यों की चिंता में डूबे घटना स्थल की ओर दौड पडे, घटना स्थल पर कुछ ही देर में भीड़ जुट गई, ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार को स्कूल की बस जावरा, नगला बरी सहित कई गांवों से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी, जहां हादसा हुआ था वह रास्ता संकरा है, बरसात होने पर रास्ते में कीचड़ और फिसलन हो जाती है, यहां हादसे की आशंका बनी रहती है, दूधिया की बाइक को बचाने के चक्कर में स्कूली बस खेत में जा गिरी, बस के पलटते ही चीख पुकार मच गई, बस में करीब बीस बच्चे थे जिनमें से आदित्य कुमार, गणेश कुमार, मोहित, कान्हा, काव्या, तुन आदि आधा दर्जन बच्चे घायल हो गये हैं, बस चालक डिगम्बर पुत्र श्रीचंद्र निवासी नगला दीपा भी घायल हो गया है ।