भागवत सप्ताह के आयोजन पर 108 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा
भागवत सप्ताह के आयोजन पर 108 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा
-कृष्ण विहार हनुमान बगीची पर किया जा रहा है श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन
मथुरा । कृष्ण विहार हनुमान बगीची में श्रीमद् भागवत सप्ताह के आयोजन से पूर्व कलश यात्रा निकाली गई, कलश यात्रा के माध्यम से लोगों को एकता का संदेश देते हुए श्रीमद् भागवत कथा के लिए सनातन धर्म से सम्बंधित सभी लोगों को आमंत्रित किया गया, इस कलश यात्रा में 108 महिलाएं सिर पर कलश लेकर चलते हुए लोगों को एकता का संदेश दे रही थीं, भागवताचार्य चारू चर्चिका के मुताबिक सोमवार से कथा का प्रारंभ होगा और पूरे एक सप्ताह तक भागवत कथा का कार्यक्रम रखा गया है ।
पार्षद रेनू चौधरी ने लोगों से अपील करते हुए बताया कि हमारे वार्ड में एक छोटी बच्ची भागवत करने जा रही है, यह हम महिलाओं के लिए गौरव की बात है, सभी लोग इसमें सहयोग करें, कलश यात्रा में भागवताचार्य कुलदीप शास्त्री, पूर्व पार्षद तिलकवीर चौधरी, कन्हैयालाल लवानिया, गायत्री देवी, अर्जुन, पूनम शर्मा, उमाशंकर लवानिया, देवी प्रसाद वर्मा, धर्मेंद्र पाठक, हरवंश तोमर, मनोज शुक्ला, रवि कुमार रावत, चिंतामणि पाराशर, नरेंद्र दीक्षित, हरीश रावत, विनोद कुमार, सुशील कुमार शर्मा आदि शामिल रहे ।