यमुना जलस्तर में तेजी से हो रही बढ़ोत्तरी, कुंभ मेला क्षेत्र में पहुंचा पानी
यमुना जलस्तर में तेजी से हो रही बढ़ोत्तरी, कुंभ मेला क्षेत्र में पहुंचा पानी
-वृन्दावन पंचकोसी परिक्रमा भी हुई प्रभावित, परिक्रमार्थियों को हो रही परेशानी
मथुरा । पहाड़ी इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश की बजह से तटीय इलाकों में भी बाढ़ जैसे हालात बन गये हैं, जनपद के तमाम रिहायशी इलाकों में जगह-जगह बाढ़ का पानी घुसने लगा है, पहाड़ी इलाकों में हो रही लगातार बारिश से यमुना के जलस्तर में भी तेजी से बढोतरी हो रही है जिसके चलते वृंदावन की यमुना किनारे बसी करीब आधा दर्जन कॉलोनियां खतरे की जद में आ गई हैं, वहीं बुधवार को यमुना किनारे लगने वाले कुंभ मेला क्षेत्र में भी यमुना का पानी पहुंच गया, झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों के लिए परेशानियां बढ़ गई है ।
वृंदावन की पंचकोसी परिक्रमा भी पानी पहुंच गया है, जलभराव के कारण परिक्रमा बाधित हो गई है, केसी घाट के समीप पंचकोसी परिक्रमा में यमुना का पानी घुस आया है जिससे परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, स्थानीय नाविक ने बताया कि लगातार यमुना का जलस्तर बढ़ रहा है लेकिन नगर निगम द्वारा यहां कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है, श्रद्धालु पानी में घुसकर पंचकोसी परिक्रमा कर रहे हैं जिससे उनकी जान को भी खतरा बना हुआ है ।
सहायक नगर आयुक्त क्रांति शेखर ने बताया कि नगर निगम द्वारा यमुना किनारे बसी हुई कॉलोनियों में मुनादी करा दी गई है, सभी से सतर्क रहने की अपील की गई है, यदि यमुना का जल कॉलोनियों में घुसता है और उसकी बजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है तो कॉलोनीवासियों के लिए राहत शिविर की व्यवस्था नगर निगम द्वारा की जायेगी, वृंदावन में दो जगह राहत शिविर की व्यवस्था की जायेगी। जिनमें केसी घाट के निकट प्रेम महाविद्यालय एवं नगर निगम के समीप स्थित हजारीमल सोमानी नगर पालिका इंटर कॉलेज में राहत शिविर बनाये जायेंगे ।