जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा, अधीनस्थों को दिये निर्देश
जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा, अधीनस्थों को दिये निर्देश
-जिला प्रशासन ने जारी किये बाढ़ कंट्रोल रूम के आपातकालीन फोन नम्बर
-गणेशपुरम, औरंगाबाद आदि क्षेत्रों में दौरा कर डीएम ने लोगों को किया आश्वस्त
मथुरा । जिलाधिकारी पुलकित खरे ने यमुना जी के निकट गणेशपुरम कॉलोनी औरंगाबाद का निरीक्षण करने के साथ ही स्थानीय लोगों से वार्ता की, उन्होंने गांववासियों, मछुवारों, नाव चालकों व गोताखोरो से वहां की समस्याओं की जानकारी ली, जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को घबराने की जरूरत नही है, प्रशासन की टीम द्वारा निरंतर घाटों एवं गांवों में निरीक्षण किया जा रहा है, उन्होंने बच्चों, महिलाओ तथा बुजुर्गों से अनुरोध किया कि घाटों एवं नदियों के आसपास जाने से बचे तथा सावधान रहे ।
डीएम ने उपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों को गांव में डुग्गी बजवाने को निर्देश दिये, बताया कि बाढ़ से प्रभावित होने पर नजदीकी स्कूल में जा सकते हैं, वहां सभी प्रकार की व्यवस्थाओं की गई हैं, यहां पर स्वास्थ्य, बाढ़ नियंत्रण टीम, खान पान, विद्युत, विश्राम आदि की व्यवस्थायें की गई हैं, जिलाधिकारी ने बताया है यमुना जी के किनारे स्थित विभिन्न गांव में 60 बाढ़ चौकी स्थापित की गई है और सभी पर 24 घंटो की ड्यूटी लगा दी गई है, प्रशासन तथा पुलिस द्वारा सभी प्रकार के प्रयास किये जा रहे है, निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर अजय जैन उपस्थित रहे ।
जिलाधिकारी पुलकित खरे ने न्याय पंचायत स्तरीय विद्यालय औरंगाबाद का भी निरीक्षण किया जिसमे आवश्यकतानुसार बाढ़ राहत कैंप बनाया जा सकता है, एसडीएम सदर को निर्देश दिये कि राहत कैम्प का बैनर लगायें जिसमें कन्ट्रोल रूम आदि के नम्बर छपवायें, उन्होंने स्कूल के दो कक्षों का अवलोकन किया, डीएम ने गोकुल बैराज एवं आसपास के घाटों का निरीक्षण किया तथा एसडीएम महावन को आवश्यक दिशा निर्देश दिये, उन्होंने कहा कि पैनी नजर बनाये रखें और लोगों को समय-समय पर आवश्यक सूचनायें पहुॅचाते रहें, घाटों के आसपास के लोगों से वार्ता कर आश्वासन दिया कि प्रशासन निरंतर बाढ़ नियंत्रण के राहत कार्य कर रहा है ।
डीएम पुलकित खरे ने महावन के जोगीपुर गांव का जायजा लिया, उन्होंने गांववासियों से वार्ता की और कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, पुलिस प्रशासन निरंतर निगरानी रख रहा है तथा आप सभी की सहायता के लिए तत्पर है, वहीं जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ कंट्रोल रूम नम्बर जारी किये गये हैं जिनमें जनपद मुख्यालय में 0565-2974934, 0565-2972962, तहसील मांट बाढ कन्ट्रोल रूम 05663-299101, सदर तहसील बाढ कन्ट्रोल रूम- 0565-2470742, 9758199483, 9412659447, तहसील महावन बाढ कन्ट्रोल रूम 05661-297004, 9457417233, 8630853240, तहसील छाता बाढ कन्ट्रोल रूम 8266814502,
7426179836 हैं, जहां आवश्यकता पड़ने पर सम्पर्क किया जा सकता है ।