सनसनीखेज : पाॅश इलाके डैम्पियर नगर स्थित पूर्व विधायक के घर में लाखों चोरी
सनसनीखेज : पाॅश इलाके डैम्पियर नगर स्थित पूर्व विधायक के घर में लाखों चोरी
-भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक ने पुलिस पर खड़े किये सवाल, बोले सरकार हमारी है.....?
-डैम्पियर नगर में बेतहाशा बढ़ते व्यवसायीकरण के चलते बढ़ रही हैं अपराधिक घटनाएं
मथुरा । शहर के पॉश एरिया में शुमार व घनी आबादी वाले डैम्पियर नगर स्थित पूर्व विधायक के निवास से करीबन 50 लाख से भी ज्यादा की चोरी की घटना ने सनसनी फैला दी हैं, चोरी की घटना को लेकर विधायक ने भी सनसनीखेज बयान दे दिया जिससे पुलिस प्रशासन की जमकर किरकिरी हो रही है, पूर्व विधायक चंदन सिंह इस समय सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा में हैं और चोरी की वारदात से पूर्व विधायक गुस्से में नजर आ रहे हैं, उन्होंने पुलिस को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है ।
पूर्व विधायक चंदन सिंह ने कहा है कि पॉश इलाके में इतनी बड़ी चोरी होती है अब क्या कहें सरकार हमारी है, किसी पर भी उंगली नहीं उठा सकते हैं, उंगली उठाएंगे तो कहेंगे अपनी सरकार पर उंगली उठा रहे, पुलिस प्रयास करेगी तो दो दिन, चार दिन में चोरी की घटना का पर्दाफाश कर सकती है, खोल सकती है, मिली जानकारी के अनुसार कि डैंपियर नगर स्थित पूर्व विधायक चंदन सिंह की कोठी से 40 से 45 लाख रुपए के जेवरात और नकदी चोरी कर ले गये हैं, पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाली है ।
हालांकि पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं और पुलिस अब चोरों की तलाश में जुट गई है, रात करीब तीन बजे बेखौफ अज्ञात चोर घर में घुसे व कोठी के अंदर एक कमरे में पहुंचे, वहां अलमारी में रखी छोटी तिजोरी को हुउठाकर ले गये, दो बार विधायक रह चुके भाजपा नेता चंदन सिंह मथुरा के डैंपियर नगर इलाके में अपने परिवार के साथ रहते हैं, गौरतलब है कि डैम्पियर नगर में दिनोंदिन व्यवसायिक शोरूमों की बढ़ती संख्या के साथ ही अपराधिक घटनाओं में भी लगातार इजाफा होता जा रहा है, यहां पुलिस एक वारदात का खुलासा करती है तो उससे पहले ही बदमाश दूसरी वारदात को अंजाम दे देते हैं, अब शहर कोतवाली इलाके में बदमाशों ने पूर्व विधायक के घर को ही निशाना बनाकर पुलिस व्यवस्था को भी खुली चुनौती दे दी है ।