सीडीओ द्वारा किया गया ग्राम पंचायत बाटी में मिनी स्टेडियम का शुभारंभ
सीडीओ द्वारा किया गया ग्राम पंचायत बाटी में मिनी स्टेडियम का शुभारंभ
-ग्राम में खेल मैदान बनने से युवाओं को विभिन्न खेल खेलने के अवसर प्राप्त होंगे-सीडीओ
मथुरा । "खेलो इंडिया के लिए खेल" अभियान के तहत जनपद में 101 नये (खेल मैदान) मिनी स्टेडियम स्थापित किये जा रहे हैं, इसी श्रृंखला में विकास खंड मथुरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बाटी में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीणा ने नये खेल मैदान यानी मिनी स्टेडियम का शुभारंभ करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत में खेल मैदान बनने से ही युवाओं को विभिन्न खेलों को खेलने के अवसर प्राप्त होंगे, यहां से खिलाड़ी खेलकर जनपद, प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सकते हैं, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल लाने पर खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में भी छूट मिलती है ।
खेल मैदान के उद्घाटन के अवसर पर वीडीओ मथुरा ए0के0 उपाध्याय, डीसी मनरेगा दुष्यंत सिंह, एडीओ राजीव सक्सेना, डीओ तिवारी, ग्राम पंचायत सचिव बिशन सिंह, सरदार सिंह, बच्चो सिंह, करतार सिंह, बनवारी गौतम, हुकम सिंह, गोकुलेश गौतम, अतर सिंह धनगर, राजकुमार, दीनदयाल धनगर, लक्ष्मीकांत, पहलाद धनगर, धर्मेंद्र सिंह, सत्तू पहलवान, बृजगोपाल, नरोत्तम सिंह, उदय सिंह, मुकेश शर्मा, भगत सिंह, मुकेश, बिंटू, सुरेश आदि उपस्थित थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश रसिक ने एवं संचालन ग्राम प्रधान संजय धनगर द्वारा किया गया ।