जनपद में नही थम रहीं हत्या की घटनाएं, दो थाना क्षेत्रों में मिले दो और शव 

जनपद में नही थम रहीं हत्या की घटनाएं, दो थाना क्षेत्रों में मिले दो और शव 
-थाना जैंत क्षेत्र स्थित प्रोपर्टी डीलर के ऑफिस के बाहर मिला चौकीदार का शव 
-कोसीकला क्षेत्र में झाड़ियों में छिपा हुआ मिला गांव बरहाना के युवक का शव
       मथुरा । कान्हा की नगरी सिलसिलेवार हत्या दर हत्या की घटनाओं से सहमे हुई है, जनपदीय पुलिस भी एक के बाद एक हो रहीं इस तरह की वारदातों का झटपट खुलासा कर रही है लेकिन हत्या की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है,  गुरुवार को थाना जैंत क्षेत्र स्थित एक प्रॉपर्टी की साइट के ऑफिस में चौकीदार का शव मिलने से सनसनी फैल गई, चौकीदार का शव प्रोपर्टी डीलर के ऑफिस के बाहर गेट पर पड़ा हुआ मिला, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी सिटी, पीआरवी, फोरेंसिक टीम सहित जैंत पुलिस पहुंच गई ।
        थाना जैंत क्षेत्र अंतर्गत चौमुहां बड़ौत रोड स्थित प्रॉपर्टी साइट मंजिल एवोड में बरसाना क्षेत्र के गांव नारहा निवासी मोतीलाल पिछले चार माह से दिन में चौकीदारी कर रहा था, बाकी के समय में वह अपने भाई भूरी सिंह ने साथ अकबरपुर के ढाबा पर कार्य करता था, बृहस्पतिवार दिन में 12 बजे वह साइट पर चौकीदारी करने गया था, शाम के समय जब दूसरा चौकीदार योगेश वहां पहुंचा तो उसने मोतीलाल को बाहर संदिग्ध अवस्था में पड़े हुए देखा, उसने साइट की दूसरी ऑफिस पर कार्य कर रहे शिवचरण को सूचना दी ।


       जानकारी होते ही परिजन घटनास्थल पर आ पहुंच गये और मोतीलाल को खून से लथपथ हालत में उठाकर निजी अस्पताल ले गयव, जहां डॉक्टर ने उन्हे मृत घोषित कर दिया, मृतक के भाई भूरी सिंह ने बताया कि उनकी गांव में चुनावी रंजिश चल रही है, उसी में उनके छोटे भाई की हत्या की गई है, मौके पर पहुंचे एसपी सिटी एमपी सिंह ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया, फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए, एसपी सिटी श्री सिंह ने बताया चौकीदार मोतीलाल घायल अवस्था में प्रॉपर्टी साइट पर मिले थे, उन्हे अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जांच कर कार्यवाही की जा रही है ।
     वहीं दूसरी ओर कोसीकलां के गांव बरहाना निवासी लालचंद पुत्र हेतराम शाहपुर रोड स्थित सबल सिंह के मछली फार्म पर कार्य करता था, गुरुवार की दोपहर लालचंद के छोटे भाई जीतू को सूचना मिली कि भाई का शव शाहपुर रोड के समीप झाड़ियों में छिपा मिला है, भाई की सूचना मिलने पर स्वजनों में कोहराम मच गया और भाई सहित अन्य स्वजन मौके पर पहुँच गये, घटना की सूचना पर गोपाल चौकी प्रभारी प्रवीन तेवतिया भी मौके पर पहुँच गये और घटना के कारण के बारे मे जानकारी ली, छोटे भाई जीतू ने मछली फार्म के मालिक पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरा भाई लालचंद बिजली का कार्य नहीं जानता था, उससे जबरन बिजली का कार्य कराया गया जिस कारण उसकी मौत हुई है, मौत के तथ्यों को छिपाने के लिये शव को रोड के किनारे रहस्यमय तरीके से छिपाया गया गया है, पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, घटना का प्रार्थना पत्र मृतक के भाई जीतू ने सबल सिंह के खिलाफ थाना कोसीकलां में दिया है, प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार राणा ने बताया कि पीड़ित द्वारा प्रार्थना पत्र दिये जाने पर अग्रिम कार्यवाही अमल मे लायी जायेगी ।

 

Advertisement
Advertisement
About Loktantra

भारत दुनियाभर का एक मात्र ऐसा लोकतांत्रिक देश है जो जनसंख्या एवं क्षेत्रफल के आधार पर एक अहम स्थान रखता है हमारे देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था भी बेमिसाल है यहां ग्राम ,मोहल्ला स्तर से लेकर जनपद, प्रदेश व देश स्तर पर लोकतांत्रिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित है। राज्य व केंद्रीय शासन द्वारा देश के प्रत्येक जनता की समस्याओं का ध्यान रखते हुए प्रशासनिक व्यवस्थाएं क्रियान्वित की जाती हैं |लोकतंत्र का आगाज उसी लोकतंत्रिक व्यवस्था की कड़ी के रूप में प्रत्येक नागरिक की आवाज का आगाज करते हुए समाचार प्रसारित कर शासन प्रशासन तक समस्याओं को प्रदर्शित कर व शासन-प्रशासन की योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने में सजग है।

Total Users: 427680
Get In Touch

Office : faujadar market, opp. Patiram mandir, sonkh road, krishna nagar, mathura-281004

7417674275

[email protected]

Copyright ©2024 InzealInfotech. All rights reserved.