भाकियू चढूनी ने उठाया बिजली, छुट्टा पशु का मुद्दा, सौंपा ज्ञापन
भाकियू चढूनी ने उठाया बिजली, छुट्टा पशु का मुद्दा, सौंपा ज्ञापन
-वादा किया मुफ्त बिजली का, ठोके जा रहे स्मार्ट मीटर-रतन सिंह
-राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई बैठक में बनाई आन्दोलन की रणनीति
मथुरा । भाकियू चढूनी बिजली और छुट्टा गोवंश के मुद्दे को लेकर आंदोलन की राह तलाश रही है, संगठन ने ऐलान किया है कि दोनों मुद्दों का समाधान नहीं हुआ तो जिला मुख्यालय पर आंदोलन किया जायेगा, शुक्रवार को बलदेव ब्लॉक के निरीक्षण भवन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाकियू चढूनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रतन सिंह पहलवान ने कहा कि मुफ्त बिजली देने का वादा कर चुनी गई सरकार द्वारा किसानों के ट्यूबवेल पर स्मार्ट मीटर लगवाये जा रही है, यह किसानों के साथ धोखा है ।
बैठक में मंडल अध्यक्ष रामवीर सिंह तोमर व जिलाध्यक्ष रामफल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद जिलेभर में आवारा गोवंश से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हो रहा है, आवारा गोवंश खेतों को नुकसान कर रहे हैं व किसानों पर हमला कर रहे हैं, प्रशासन किसानों की अनदेखी कर रहा है, कुंतभोज रावत, बिल्ला सिंह सिकरवार, राधेलाल ने कहा कि सरकार ने मुफ्त बिजली देने की घोषणा की थी, विभाग मनमानी कर रहा है, किसानों को परेशान किया जा रहा है ।
किसानों की मांग पर एसडीओ बलदेव देवेंद्र तिवारी, जेई अशोक शर्मा भी बैठक में पहुंचे, किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम 11 सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार महावन विवेकशील को सौंपा जिसमें आवारा गौवंश को गोशाला में भेजे जाने, बिजली समस्या का निस्तारण करने आदि की मांग की और चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 10 दिन में समस्याओं का निस्तारण नहीं किया तो तहसील कार्यालय महावन का घेराब किया जायेगा और फिर भी प्रशासन नहीं जागा तो जिला मुख्यालय पर भी प्रदर्शन किया जायेगा, उदयवीर सिंह, हीरा सिंह, श्यामपाल सिंह, रामकुमार, जयपाल सिंह, डा0 सतीश चन्द्र, ओमवीर सिंह, प्रताप सिंह, चरण सिंह, भरोशन सिंह आदि मौजूद थे ।