राधामोहन तालाब के गेट व दीवार हुए धराशाई, ग्रामीणों ने उठाये सवाल
राधामोहन तालाब के गेट व दीवार हुए धराशाई, ग्रामीणों ने उठाये सवाल
करीबन 29 लाख की लागत से हुआ था गेट व दीवार का सौंदर्यीकरण, नही झेल पाये बरसात
मथुरा । राधामोहन जी तालाब के बाहर लगाया गया गेट व दीवार एक ही बरसात के बाद धराशायी हो गये, पूर्व चेयरमैन बिहारीराम के कार्यकाल में अमृत महोत्सव योजना के अंतर्गत तालाब के सौंदर्यीकरण का 29 लाख रुपए से प्रस्ताव पास हुआ था, कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण द्वारा इसका लोकार्पण किया गया था। पूर्व चेयरमैन का कार्यकाल समाप्त होने के बाद एसडीएम के शासन में इसका भुगतान हुआ था ।
शुक्रवार सुबह आई तेज बरसात के बाद तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए लगाया गया गेट और दीवार धराशाई हो गये जिसपर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से इसकी जांच कराने की मांग की है, इसके सौंदर्यीकरण के दौरान इसके निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों ने इसकी धांधली की आवाज उठाई थी और तत्कालीन एसडीएम छाता स्वेता ने इसकी जांच भी की थी लेकिन उसके बावजूद ठेकेदार द्वारा की गई धांधली को दूर नहीं किया गया, चेयरमैन सुषमा सिसोदिया ने कहा कि पूर्व चेयरमैन के कार्यकाल में इसका सौंदर्यीकरण हुआ था, इसकी जांच कराई जायेगी ।