ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मंगलवार से होगी शुरू, नही हटा अतिक्रमण
ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मंगलवार से होगी शुरू, नही हटा अतिक्रमण
-प्रशासन अभी तक परिक्रमा मार्ग से अतिक्रमण हटवाने में नहीं हुआ सफल
-राया मुख्य मार्ग पर वाहन की चपेट मे आने से बाल-बाल बचा दण्डवती परिक्रमार्थी
मथुरा । ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा शुरू होने में अब सिर्फ दो दिन शेष है लेकिन प्रशासन अभी तक परिक्रमा मार्ग से अतिक्रमण नहीं हटा सका है, अतिक्रमण की वजह से राया में कस्बे के मुख्य मार्ग पर आये दिन जाम लगा रहता है, जाम के कारण शनिवार को दण्डवती परिक्रमार्थी के ऊपर एक टूरिस्ट बस चढ़ गयी होती, परिक्रमार्थी चुटैल होने से बाल-बाल बच गया अन्यथा कोई भी अनहोनी हो सकती थी ।
ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा को लेकर प्रशासन की तरफ से राया कस्बा में कोई व्यवस्था दिखाई नहीं दे रही है, ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा 18 जुलाई से प्रारंभ हो रही है, जो राया के मांट रोड होते हुए मथुरा मार्ग से बलदेव मार्ग होते हुए दाऊजी की तरफ जायेगी और इन मार्गो पर हमेशा जाम लगा रहता है, प्रशासन के आदेश पर नगर पंचायत ने परिक्रमा मार्ग से एक सप्ताह पूर्व अतिक्रमण हटाने की मुनादी भी करा दी, इसके बावजूद प्रशासन ने अभी तक परिक्रमा मार्ग मांट रोड मथुरा रोड बलदेव रोड से अतिक्रमण नही हटवाया है ।