किसान संगठन ने बाढ़ग्रस्त इलाकों में खाद्य सामग्री का किया वितरण
किसान संगठन ने बाढ़ग्रस्त इलाकों में खाद्य सामग्री का किया वितरण
-भाकियू टिकैत के कार्यकर्ताओं ने बाढ़ पीड़ितों से मिलकर सुनी समस्या, किया आश्वस्त
मथुरा । सोमवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने वृंदावन में रतन छतरी, पुरानी कालीदह, वीआईपी पार्किंग, सुदामा कुटी परिक्रमा मार्ग खादर स्थित कॉलोनियों में बाढ़ पीडितों को खाद्य सामग्री का वितरण किया, ब्रेड, बिस्कुट, केला, मोमबत्ती, माचिस, चाय की पत्ती, चीनी, दूध के पैकेट का वितरण किया गया, किसान संगठन के कार्यकर्ताओं ने नाव से पानी में फंसे लोगों के घरों तक पहुंचकर उनसे बात की और खाद्य सामग्री का वितरण किया ।
महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी, महानगर उपाध्यक्ष राजवीर सिंह ने कहा कि जनपद की सभी समाजसेवी संस्थाएं, पूंजीपति, राजनीतिक पार्टियां आगे आकर बाढ़ पीड़ितों की मदद करें, यमुना किनारे बसे लोग काफी परेशानी का सामना उठा रहे हैं, रतनछतरी के लोगों ने बताया कि पीने का मीठा पानी नहीं आ रहा, भाकियू टिकैत का प्रतिनिधिमंडल वृंदावन नगर निगम कार्यालय पर अपर नगर आयुक्त क्रांति शेखर से मिला, वृंदावन की सभी समस्याओं से अवगत कराया जिसके बाद रतन छतरी क्षेत्र में पानी के टैंकर भेजे गये, वृंदावन नगर अध्यक्ष भगवानदास निषाद, राजेश सेठी, प्रेम सिंह कर्दम, अशोक सिंह, नगर उपाध्यक्ष वृंदावन विनोद निषाद, सूरज निषाद आदि मौजूद थे ।