बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे जनपद के प्रभारी मंत्री संदीप सिंह, लिया जायजा
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे जनपद के प्रभारी मंत्री संदीप सिंह, लिया जायजा
-प्रभारी मंत्री ने राहत शिविरों में मौजूद लोगों से की मुलाकात, खाद्य सामग्री का किया वितरण
मथुरा । राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बेसिक शिक्षा विभाग एवं जनपद के प्रभारी मंत्री संदीप सिंह ने जिले में बढ़ते यमुना जलस्तर के दृष्टिगत डीएम पुलकित खरे, एडीएम वित्त एवं राजस्व योगानन्द पाण्डेय, एसडीएम सदर अजय जैन सहित अन्य अधिकारियों संग बाढ़ प्रभावित क्षेत्र जयसिंहपुरा का जायजा लिया, प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने स्टीमर में बैठकर यमुना का भ्रमण कर रिहायशी इलाकों का जायजा लिया, उन्होंने लोगों से आव्हान करते हुए कहा कि जो लोग घर में है, वह प्रशासन द्वारा बनाये गये राहत कैम्पों पर पहुचें क्योंकि पानी बढ़ने पर कोई जनहानि हो सकती है ।
जनपद के प्रभारी मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि जीवन बहुत ही अनमोल है इसलिए हमें अपने बाढ़ प्रभावित घर छोड़कर राहत कैंपों में शीघ्र आ जाना चाहिए, आप सभी राहत कैम्पों पर जाएं, वहां प्रशासन ने खाने, पीने, विद्युत, स्वास्थ्य के अलावा पेयजल आदि जरूरत की सभी व्यवस्था कर रखी हैं, आप लोगों से अनुरोध है कि कोई भी व्यक्ति घरों में नही रहे, राहत कैंपों पर चले जायें, प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी, नगर आयुक्त तथा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के साथ राहत कैंप बिरला मन्दिर आश्रम में बाढ़ प्रभावित महिलाओं को महिला सम्मान किट वितरण कीं जिसमें 20 सैनिटरी पैड, दो साबुन, कपड़ा धोने के साबुन, एक तौलिया, एक मीटर सूती कपड़ा, 200 डिस्पोजल बैग तथा एक मग है ।
इसी क्रम में प्रभारी मंत्री ने कैम्प में उपस्थित बाढ़ प्रभावित लोगों को सूखा राशन किट प्रदान की जिसमें पांच किग्रा लाई, दो किलो भुना चना, एक किलो गुड, 10 पैकेट बिस्कुट, एक पैकेट माचिस, एक पैकेट मोमबत्ती, दो नहाने के साबुन, 20 लीटर जेरीकेन, एक तिरपाल आदि है, इसके साथ ही 10 किलो आटा, 10 किलो चावल, दो किलो अरहर दाल, 10 किलो आलू, 200 ग्राम हल्दी, 100 ग्राम मिर्च, 200 ग्राम सब्जी मसाला, एक लीटर सरसों का तेल तथा एक किलो नमक का वितरण किया गया, उन्होंने बिरला मंदिर आश्रम में लोगों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया, सभी कमरों में जाकर लोगों से वार्ता की तथा उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की ।